शिक्षा विभाग द्वारा बीपीएससी बहाल शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र देने की प्रक्रिया पूरी

 

बीपीएससी से बहाल शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन (नियुक्ति) पत्र वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्थानीय न्यू स्टेडियम फजलगंज में पदस्थापन पत्र का वितरण किया जाएगा।

कर्मी व अधिकारी पदस्थापन पत्र व स्टेडियम परिसर में काउंटर बनाने में पूरे दिन व्यस्त रहे। प्रमाण पत्र सत्यापन, पदस्थापन पत्र वितरण, अभिलेख प्राप्ति सरंक्षण व पदस्थापन वितरण मुद्रण कोषांग का गठन कर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

वहीं, डीईओ ने विद्यालय अध्यापक बने नियोजित शिक्षकों को शीघ्र विरमित करने के लिए सभी नियोजन इकाइयों को पत्र भेजा है, ताकि वे नए स्कूल में योगदान कर सकें।

 

डीईओ संजीव कुमार के मुताबिक, बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से जिले में 2163 अध्यापक बने हैं, जिन्हें दो पूर्व रैमेडाइजेशन प्रणाली से विद्यालय आवंटित किए गए।

 

अध्यापकों को नवसृजित व उत्क्रमित विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है। इसमें चार सौ से अधिक नियोजित शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्हें विरमित करने के लिए संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को पत्र भेजा गया है।

 

प्रमाण पत्र सत्यापन व पदस्थापना पत्र वितरण के लिए आठ-आठ, जबकि अभिलेख संरक्षित व पदस्थापन पत्र मुद्रण को ले एक-एक काेषांग सह काउंटर बनाया गया है।

 

प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बने काउंटर संख्या एक-दो पर कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन, काउंटर संख्या तीन-चार पर प्राधिकृत डीपीओ निशांत गुंजन, पांच-छह पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, सात-आठ पर प्राधिकृत डीपीओ रविंद्र कुमार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

 

वहीं विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरण काउंटर संख्या एक-दो पर प्राधिकृत डीपीओ रोहित रौशन, काउंटर तीन-चार पर चेनारी बीईओ लखेंद्र पासवान, पांच-छह पर रोहतास बीईओ कन्हैया कुमार, काउंटर संख्या सात-आठ पर काराकाट बीईओ मो. कलीमुउ्दीन को नोडल बनाए गए हैं।

 

अभिलेख प्राप्ति व संरक्षण काउंटर संख्या एक पर पीओ विकास कुमार डीएन तथा विद्यालय पदस्थापन पत्र मुद्रण कोषांग के लिए डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार गोंड़ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

 

सभी काउंटर पर डाटा ऑपरेटर व अन्य कर्मी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। कक्षा एक से पांच के लिए लिपिक उमेश कुामर सिंह तथा कक्षा नौ से 12 तक के लिए लिपिक अनिल कुमार सिंह फोल्डर प्राप्त करेंगे।