मुंगेर को नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, कल करेंगे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुंगेर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे रहे हैं। इनके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह रहेंगे। मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही सदर अस्पताल में बनकर तैयार 100 बेड का प्री-फेब्रिकेटेड हॉस्पिटल तथा 32 बेड का पीकू वार्ड (पेड्रिएटिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा संदलपुर में होगी। मंच और पंडाल बनाने का काम पूरा कर लिया गया है।

12 बजे पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में हेलीपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम 12 बजे रखा गया है। आरडी एंड डीजे कॉलेज में बने हैलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और सांसद सीधा संदलपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीआइजी संजय कुमार, डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी जगुनाथ रेड्डी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में लाेग मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे