मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर:  ठंड होने के बावजूद भी कम नहीं हो रहें केस 

मुजफ्फरपुर जिले में ठंड शुरू होने के बाद भी डेंगू के मामले कम नहीं हो रहे हैं। जिले में अब मरीजों की संख्या लगभग 600 हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को अबतक 596 मरीज मिले 594 डेंगू और दो मरीज चिकनगुनिया के है।

What to know about the locally contracted malaria cases in Sarasota County  | WUSFमुजफ्फरपुर में अब तक सरैया में 7, कटरा में 9,औराई में 34, बोंचहा में 48, गायघाट में 18, कांटी में 43,कुढ़नी में 14, शहरी क्षेत्र में 177 मरीज मिले हैं। जहां भी डेंगू मरीज मिल रहे हैं, वहां की सूची बनाकर फॉगिंग कराई जा रही है। शहर में सबसे अधिक 163 मरीज मुशहरी में मिले हैं।