काउंसिलिंग के दौरान सीतामढ़ी पहुंचे केके पाठ, अफसरों की लगा दी क्लास

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सीतामढ़ी पहुंचने पर अपने चीर-परिचित अंदाज में दिखाई पड़े। गुरुवार रात 9.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचने के साथ ही बैठकों व निरीक्षणों का दौर शुरू रहा। रात में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट भवन का निरीक्षण किया।यहां प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी से पासआउट शिक्षकों की क्लास लगाने के बाद अगले दिन सुबह से ही दिनभर जहां-तहां निरीक्षण करते रहे। पूरे एक्शन मोड में दिखे। उनके साथ डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी मनोज कुमार तिवारी और शिक्षा विभाग के सबसे बड़े अधिकारी डीईओ प्रमोद कुमार साहू के साथ-साथ प्रशासन व शिक्षा विभाग के तमाम जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।

शैक्षणिक माहौल और अफसरों की नीति-नीयत को भांपा

इस प्रकार केके पाठक दिनभर में ही शैक्षणिक माहौल और अफसरों की नीति-नीयत सब भांप गए। पूरी टीम के साथ जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) पर बनाए गए काउंसिलिंग सेंटर का उन्होंने जायजा लिया। बीपीएससी से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो रही है। इनको वहां पर मिलने वाली सुविधाओं का क्या हाल है, कितने काउंटर है तथा कामकाज की स्थिति क्या है इसके बारे में एक-एक चीज को गौर से देखा। विभिन्न विद्यालयों की जांचकर कार्यवाही भी की।

केके पाठक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई

अभ्यर्थियों की भीड़ देखते हुए विषयवार काउंटर बढ़ाने की बात कही। पीने का पानी की व्यवस्था न होने पर वहां मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं व्यवस्था में अविलंब सुधार लाने की बात कहकर विद्यालय का निरीक्षण करने निकले। नवादा से आई एक महिला अभ्यर्थी ने उन्हें बताया कि उनका विषय आर्ट होने के कारण उनकी काउंसलिंग में देरी हो रही है, जिसके चलते अपने बच्चे को हो रही परेशानी से अवगत कराया। फिर क्या था पाठक ने जल्द से जल्द उनकी काउंसिलिंग करा देने को कहा। जिला पदाधिकारी व शिक्षा पदाधिकारी को अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से काउंसिलिंग के लिए काउंटर बढ़ाने के आदेश दिए।