खुशखबरी: 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर

बिहार : जिले के बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में जीविका समूह द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जायगा. 5 जनवरी को जिले के सहार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायगा. रोजगार मेला सह मार्गदर्शन की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर हसन ने दी. उन्होंने बताया किइस रोजगार मेले में शिव शक्ति बायोटेक, एनटीटीएफ, वेल्सपुन ग्रुप, अरविंद लिमिटेड, शाही स्पोर्ट्स टेलरिंग, इन्फो वैली जैसी दर्जनों कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए अपना काउंटर लगाएंगे. चयनित अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी मिलेगी.

PM ने 71000 युवाओं को दिए ऑफर लेटर, किसको कौन सी जॉब मिली? | PM Rojgar Mela  2023 Posts JE Loco Pilot MTS Nurse Constable Job Letters | TV9 Bharatvarsh

जानें योग्यता
जिला नियोजन पदाधिकारी नूर हसन ने कहा कि इसमें पांचवी से लेकर इंटर या उससे अधिक योग्यता वाले युवाओं को अवसर मिलेगा. यह कंपनियां सेल्स एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर, सिलाई मशीन ऑपरेटर और नर्सिंग असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी.

5 जनवरी को आएं यहां
बिहार सरकार की पहल पर बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के तहत जीविका भोगपुर द्वारा यह आयोजन है. आयोजित ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आगामी 5 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक होने वाला है. इस रोजगार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र की सीमा 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए. इस मेले में 5वीं पास से स्नातक तक के अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी.