बिहार: इस जिले में पोस्टल डिपार्टमेंट के कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

मुजफ्फरपुर. बिहार में इन दिनों रोजगार के क्षेत्र में कई काम किए जा रहे हैं. बिहार के अलग-अलग विभागों में बहाली की जा रही है. अब बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सभी अनुमंडल में भी बड़े पैमाने पर पीएलआई और एसएएस ऐजेंट की बहाली होने वाली है. हालांकि यह बहाली पोस्टल डिपार्टमेंट की ओर से की जा रही है. दरअसल पोस्टल डिपार्टमेंट बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए के खास स्कीम लेकर आयी है.

Indian post department recruitment 2020 | भारतीय डाक विभाग में निकली  भर्तियां | Hindi News, खबरें काम की

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सभी पोस्टल अनुमंडल में बड़े पैमाने पर बेरोजगारों का बेरोजगारी को दूर करने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट ने पीएलआई और एसएएस बनाने की स्कीम निकाला है, जिसमे प्रत्येक पोस्टल अनुमंडल में कम से कम 20 युवा बेरोजगारों का भर्ती करना है.जिन्हे पीएलआई(पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस) से जो जोड़ा जाएगा और इसके साथ ही उन्हें पोस्ट ऑफिस के SAS (सेविंग स्कीम एजेंट) भी बनाएगी.

बेरोजगारी दूर करने के लिए पहल

पोस्ट ऑफिस अपने पीएलआई और एसएएस से जोड़ कर उनका बेरोजगारी दूर करने के साथ ही पोस्टल डिपार्टमेंट का आए बढ़ाने के लिए पहल किया गया है. बेरोजगार युवा पीएलआई और एसएएस बनने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट के http://www.indiapost gov.in पर जाकर डिटेल जानकारी ले सकते है. वहीं पीएलआई और एसएएस के बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रवर डाक पाल गिरेश कुमार दास ने बताया कि पीएलआई और एसएएस ऐजेंट के माध्यम से पोस्ट ऑफिस का आए बढ़ेगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.