आज कराकाट में पवन सिंह भरेंगे हुंकार, काफिले में उमड़ सकती है भारी भीड़

काराकाट लोकसभा सभा चुनाव में एनडीए और इंडी प्रत्याशी से दो दो हाथ करने आ रहे भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह द्वारा मंगलवार को आयोजित रोड शो को सफल बनाने में उनके समर्थक व क्षेत्रीय कलाकार जुटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस उनके काफिले में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर अपनी रणनीति बनाने में लगी है। रोड शो के दौरान कलाकार की ओर से एक दर्जन छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई है।

Pawan Singh: पवन सिंह निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, BJP ने Asansol से बनाया था  उम्मीदवार, अब Karakat से Upendra Kushwaha को देंगे टक्कर, जानिए इस लोकसभा  सीट का इतिहास ...बीडीओ रवि राज ने कहा कि पवन सिंह के रोड शो को लेकर प्रशासन या आयोग की ओर से प्रखंड कार्यालय को अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है। वहीं, थानाध्यक्ष शशि भूषण ने कहा कि 12 बजे उनको यहां आने की सूचना मिली है। रोड शो में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित हो, पुलिस इसके लिए तैयार है।

औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे पवन सिंह

बता दें कि पवन सिंह रविवार को औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। उनके साथ गायक प्रवीण सिंह भी मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी राजेश पाठक और गौतम पाठक ने पूजा कराई। यहां उन्होंने भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद मंदिर परिसर में न्यास समिति सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने उन्हें सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। बताया गया कि भोजपुरी स्टार काराकाट लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर पटना से देव पहुंच कर भगवान सूर्य के दर्शन किए।

हालांकि, पवन सिंह ने यहां किसी तरह का कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया। पुलिस की तैनाती के बावजूद भोजपुरी स्टार को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। सुरक्षा में तैनात जवानों ने काफी मशक्कत कर भीड़ को संभाला।