दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी से तेजस्वी का बड़ा सवाल

पटना: 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के तहत बिहार में 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया में चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार आएंगे. ऐसे में उनके बिहार दौरे से ठीक एक रोज पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संविधान और लोकतंत्र को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछा है. इसके साथ ही उन्होंने गरीबों की हालत और बिहार के विकास को लेकर भी सवाल उठाया है.

पीएम मोदी के सामने नर्वस हुए तेजस्वी? लिखा भाषण पढ़ने में भी कई बार अटके,  जेडीयू और बीजेपी ने कसा तंज - Bihar politics Tejashwi Yadav Fumbled While  Reading Speech In frontतेजस्वी का पीएम मोदी से सवाल

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि क्यों आप संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं? इसके साथ ही उन्होंने दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों के आरक्षण और नौकरी का मुद्दा भी उठाया है.

बिहार के विकास की बात क्यों नहीं करते?

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि आखिर क्यों देश में गरीब और अमीर के बीच फासला बढ़ता जा रहा है. उन्होंने पीएम पर अमीरों की मदद का भी आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि 2019 में बिहार की 40 सीटों में 39 पर एनडीए की जीत हुई लेकिन इसके बावजूद 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ. साथ ही पूछा कि अगर विकास के कार्य हुए हैं तो रैलियों में इस बारे में क्यों नहीं बात करते हैं?

लालू ने भी उठाया था सवाल

तेजस्वी से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी संविधान बदलने को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, ‘देश के चारों कोनों से बीजेपी नेताओं की लगातार यह आवाज आ रही है कि इस चुनाव के बाद वो संविधान बदल देंगे.’

पीएम मोदी स्पष्ट कर चुके हैं अपना स्टैंड

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों गया की चुनावी रैली में इसको लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह भ्रम फैला रहा है. पीएम ने कहा कि मोदी तो क्या स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी भारत के संविधान को बदल नहीं सकते हैं.