अरब के शहरों में मुजफ्फरपुर लीची की डिमांड, विदेश में होगा एक्सपोर्ट

मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश के साथ-साथ विदेशों तक फेमस है. संयुक्त अरब अमीरात के शहरों से लीची की डिमांड अभी से शुरू हो गई है. इस बार भी शारजाह से लेकर अन्य शहरों तक के लोग मुजफ्फरपुर की लीची का स्वाद ले सकेंगे. इसके लिए बड़ी मार्केटिंग चेन लुलु मॉल की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार वहां से दोगुना डिमांड है. पिछले वर्ष यहां से 15 टन लीची अरब देशों को भेजी गई थी. लेकिन इस बार लुलु ग्रुप ऑफ कम्पनी, जिसके भारत समेत कई देशों मॉल हैं, ने संपर्क किया और पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दुगुना लीची यानी 30 टन की डिमांड की गई है. उनकी टीम कांटी और मुशहरी क्षेत्र में लीची के बाग को देखेगी.इंग्लैंड व मलेशिया जाएगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, दो साल के घाटे से उबरने  की उम्मीद

फ्लाइट में शुरू कर दी गई है बुकिंग
लीची की मार्केटिंग के लिए इस बार बेहतर स्थिति है. वे बताते हैं कि इस बार लुलु मॉल ने 30 टन लीची विदेश भेजने का टारगेट दिया है. दूसरे शहरों से लेकर विदेश तक लीची भेजने के लिए मुजफ्फरपुर के सबसे नजदीक में दरभंगा एयरपोर्ट है. सुविधा देने के लिए बिहार लीची उत्पादक संघ की ओर से एविएशन मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया है. जिसमें लीची के सीजन में दरभंगा से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सेवा शुरू किए जाने की मांग की गई है.