मुजफ्फरपुर को मिलेगी अमृत भारत ट्रेन की बड़ी सौगात, जल्द होगा रुट तय

उत्तर बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के यात्रियों को दो अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी. दोनों का रूट अभी तय नहीं हुआ है. फिलहाल कोलकाता-हावड़ा रूट पर अधिक भीड़ को लेकर इन ट्रेनों को चलाने की योजना है. इस ट्रेन को चलाने को लेकर रेल अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली साप्ताहिक तिरहुत एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस का नाम बदलकर अमृत भारत ट्रेन किया जाएगा.

New Amrit Bharat Express : बिहार को मिलेगी तीन नई 'अमृत भारत एक्सप्रेस' की  सौगात, पटना-मिथिलांचल से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

इसकी तैयारी दो साल से चल रही थी लेकिन इधर चेन्नई कोच फैक्ट्री ने उत्पादन बढ़ाया है इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी तैयारी को लेकर सोनपुर डीआरएम ने मुजफ्फरपुर-बरौनी के कोचिंग डिपो अधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कोलकाता-हावड़ा रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए इन ट्रेनों को चलाने की योजना है. रेलवे के अधिकारियों ने इस ट्रेन के परिचालन की तैयारी शुरू कर दी है.

सोनपुर डीआरएम ने मुजफ्फरपुर-बरौनी के कोचिंग डिपो अधिकारी और सभी कैरेज एंड वैगन के सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर आगामी कार्यों की तैयारी कर ली है और उन्हें आवश्यक निर्देश दे दिए हैं. प्राथमिकता वाले कार्यों में वाशिंग पिट पर ओएचई की मरम्मत करना शामिल है. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों से 11 अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है. इस पहल की तैयारियों में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व्यस्त हैं.

मुजफ्फरपुर से अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए वाशिंग पिट तैयार करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दरअसल, इस ट्रेन में दोनों तरफ इंजन लगे हैं, इसलिए मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित प्राइमरी वाशिंग पिट को इसके लिए चुना गया है. वहां 25 हजार वोल्ट का ओवरहेड पावर वायर (ओएचई) लगाया जाएगा. इसके लग जाने के बाद ट्रेन वाशिंग पिट की ओर बढ़ेगी. वाशिंग पिट पर ओवरहेड पावर वायर नहीं है, क्योंकि धुलाई के दौरान बिजली का झटका लगने का खतरा रहता है, इसलिए ट्रेन को वहां तक ले जाने के लिए डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है.

सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद का कहना है की अमृत भारत ट्रेन के परिचालन के लिए वाशिंग पिट पर ओएचई की स्थापना और मरम्मत की जरूरत है. इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा. वाशिंग पिट का काम पूरा होने के बाद ट्रेन परिचालन की घोषणा की जाएगी.