जेल भेजने वाली बात के बाद मीसा भारती ने एक बार फिर पीएम मोदी पर दिया आ’पत्तिजनक बयान

दानापुर. बिहार की राजधानी पटना की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जा रहा है. इस बार भी पाटलिपुत्र संसदीय सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एनडीए की ओर से भाजपा के रामकृपाल यादव से चुनाव लड़ रही हैं. इसको लेकर महागठबंधन के तमाम घटक दल जीत हासिल को लेकर पूरे क्षेत्र में पूरा चुनाव अभियान और बैठक जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को बिहटा में महागठबंधन की बैठक में सभा को संबोधित करते हुए मीसा भारती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसको लेकर सियासत गर्म हो गई है.

मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देते हुए कहा, बूढ़े पीएम मोदी एक और मौका मांग रहे हैं, लेकिन जनता ने दो बार मौका दिया और उम्र भी 75 साल हो चुकी है. अब आप बूढ़ा हो चुके हैं, लेकिन दो बार मौका मिलने के बाद भी युवाओं और जनता की समस्या दूर नहीं हुई. यहां तक की अग्निवीर जैसी योजना को लाकर युवाओं को चार साल बाद बेरोजगार करने का एक तरीका मोदी सरकार ने निकाला है, इसलिए इस बार जनता जवाब देने का काम करेगी.

मीसा भारती ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि ये हमारा चुनाव नहीं, ये चुनाव देश को बचाने का चुनाव है. संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है. इसलिए, आने वाले समय में देश और बिहार की जनता भाजपा को जवाब देने का काम करेगी. बता दें कि बीते अप्रैल महीने में मीसा भारती ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर पीएम मोदी को जेल भेजने वाला बयान दिया था जिसको लेकर सियासत खूब गर्म रही थी. अब मीसा भारती ने फिर उनकी उम्र पर टिप्पणी कर बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है.