बिहार में 28 हजार नाइट गार्डों की शिक्षा विभाग करेगा बहाली

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने युवाओं को रोजगार के अवसर से जोड़ने को लेकर संकल्प जारी किया है. बिहार के मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में 28 हजार से अधिक रात्रि प्रहरी की तैनाती होने जा रही है. विभाग के इस फैसले से स्कूलों में न सिर्फ चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि गांव के आसपास के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से स्कूलों में रात्रि प्रहरी तैनात किए जाएंगे.

बिहार शिक्षा विभाग की नियुक्ति में नया बखेड़ा प्रखंड साधन सेवियों की बहाली  पर उठे सवाल : bihar education department controversy in appointment  questions raised by tet teachers ...स्कूलों में होगी नाइट गार्ड की तैनाती

अभी बिहार के 5921 स्कूलों में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था है, लेकिन 28201 विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की कोई व्यवस्था नहीं है. शिक्षा विभाग की ओर से जो 28000 से अधिक रात्रि प्रहरी बहाल किए जाएंगे, उन्हें मानदेय के रूप में ₹5000 दिया जाएगा.

नाइट गार्डों को मानदेय भुगतान

शिक्षा विभाग ने कहा है कि अभी जिन विद्यालयों में पहले से रात्रि प्रहरी की व्यवस्था चली आ रही है, उन्हें अंशकालिक तौर पर स्थानीय प्राध्यापक और स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से शामिल किया गया है. उन्हें ₹5000 की दर से मानदेय दिया जाता है. इसके अलावा एजेंसी के तहत जहां तैनाती है वहां मानदेय ₹10000 दिया जाता है और यदि कोई कंप्यूटर अथवा कोई सामान चोरी होता है तो एजेंसी अपने खर्चे पर स्थापित करेगी. शिक्षा विभाग की यह पहल बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर है.