बिहार से सटे नेपाल बॉर्डर अगले 72 घंटों के लिए सील…. ये है वजह

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर बिहार से सटे नेपाल बॉर्डर को अगले 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है. यह फैसला तीसरे चरण में हो रहे मतदान को ध्यान में रखते हुए किया गया है. आपको बता दें कि बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके जैसे की मधुबनी का लदनिया बॉर्डर, खुटोना, जयनगर से नेपाल आवागमन पर बीते रविवार के शाम 5 बजे से अगले 72 घंटों के लिए पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है.

India Nepal Border News in Hindi, India Nepal Border Latest News, India Nepal Border News

झंझारपुर में 7 मई को होना है चुनाव
मालूम हो कि मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा सीट पर चुनाव तीसरे चरण में 7 तारीख को होना है. ऐसे में चुनाव पर किसी प्रकार के अनहोनी घटना से बचने हेतु यह आदेश जारी किया गया है. रविवार के शाम ढलते ही चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के पोस्टर,बैनर हटा दिए गए साथ ही चुनाव से संबंधित प्रचार प्रसार पर भी पाबंदी लगा दी गई. मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी के लोकहा, लालमुनियां, जयनगर, झंझारपुर सहित खुटोना, लदनियां से सटे राज्य, जिला और देश के सीमा पर सुरक्षाबल भारी मात्रा में तैनात किए गए हैं.

मतदान के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
इससे पूर्व मतदान की तैयारी पूर्णतः कर ली गई है. लोकसभा क्षेत्रों में अलग अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान केंद्र पर भी सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. इसके अलावा वृद्ध मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्र तक पहुंचने की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि सब अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके.

क्या कहता है चुनावी माहौल
इधर चुनावी माहौल ने इलाके में अलग राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है, अब प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं के हाथ में है. वहीं दूसरी और मधुबनी लोकसभा सीट के लिए चुनाव 20 मई को होने हैं, ऐसे में इलाके में प्रत्याशियों का घूमना जारी है. अधिकतर प्रत्याशी डोर टू डोर विजिट करने में रुचि दिखा रहे हैं.ताकि लोगों से सीधा संवाद कर उनके मन को टटोला जाए और जीत के नए हथकंडे इस्तेमाल किए जाए.