सीआईएसीई ने किया 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से सोमवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया।बी राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का जलवा कायम रहा। 10वीं में 99.68 प्रतिशत व 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।

ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, कुल 99.97% छात्रों ने पास की परीक्षा - icse board 10th result released check from this direct link-mobileकितने छात्र और छात्रा हुए पास

इनमें 10वीं में 99.74 प्रतिशत छात्रा और 99.62 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। वहीं 12वीं में 99.54 प्रतिशत छात्रा और 99.03 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। राज्य से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5,851 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 3174 छात्र और 2677 छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे।

वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से कुल 967 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 309 छात्र और 658 छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं में राज्य से 19 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं। इनमें 12 छात्र और सात छात्राएं शामिल हैं। वहीं 12वीं में राज्य से छह विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं। इनमें तीन छात्र औ तीन छात्राएं शामिल हैं।