CHAPRA : दिनदहाडे़ 48 लाख रुपये की लूट, जोनल आईजी ने गठित की एसआईटी टीम

CHAPRA : सारण जिले के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े बैंक के कैश वैन से 48 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा के बाहर से वैन चालक को जख्मी कर 48 लाख रुपये लूट लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के कदना गांव में स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के नीचे बैंक के कैश वैन पर धावा बोलकर करीब 48 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. लुटेरों द्वारा लूटे गये रुपये छपरा आईडीबीआई बैंक से इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा में लाया गया था। बताया जा रहा है कि तीन मोटरसाइकिलों पर सवार आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने कैश वैन को घेर लिया। गाड़ी से रुपये से भरा बॉक्स उतारने के क्रम में लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।

बंदूकधारी गार्ड ने लूट का विरोध करते हुए फायरिंग भी की। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड की बंदूक छीन ली और गाड़ी के चालक कदना गाँव निवासी कौशल कुमार सिंह को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की माने तो लुटेरों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से 12 से 15 राउंड फायरिंग की। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घायल वैन चालक का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

मामले की जानकारी होते ही तिरहुत प्रक्षेत्र के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली और मामले के शीघ्र उद्भेदन करने हेतू छपरा एसपी के नेतृव में एसआईटी का गठन कर तकनीकी और वैज्ञानिक आधार पर मामले की जाँच के दिशा-निर्देश के साथ ही संबंधित थानेदार को भी चेतावनी देते हुये कहा कि शीघ्र उद्भेदन नहीं होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जोनल आईजी श्री खान द्वारा गठित टीम में एसडीपीओ और पांच एसआई की तैनाती के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी टीम में शामिल रहेंगे।

इससे पूर्व जिले में 48 लाख रुपये के लूट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी और पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर बाद एसपी हरकिशोर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया। डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने सारे इलाके की नाकेबंदी कर दी है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।