सामने आई F-16 विमान की तस्वीर, Pakistan का झूठ हुआ बेनकाब, भारत ने जावाबी कार्रवाई में किया था ढेर

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने कल भारतीय वायु सेना के विमान से पाकिस्तानी एफ -16 जेट को जावाबी कार्रवाई में किया था ढेर जिसकी एक तस्वीर सामने आई है । यह कथित तौर पर पाकिस्तानी वायु सेना के जेट के एक हिस्से की तस्वीर है और मलबे को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में होना माना जा रहा है | एएनआई के अनुसार , पाकिस्तान के 7 नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के कमांडिंग ऑफिसर को तस्वीर में देखा गया है।

विशेष रूप से, सोशल मीडिया पर एक ही तस्वीर को यह कहते हुए उद्धृत किया जा रहा है कि यह एक भारतीय मिग लड़ाकू है। हालांकि, भारतीय वायुसेना के कई सूत्र इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह कल गिराए गए पाकिस्तानी एफ -16 जेट का मलबे है।

तीन पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) एफ -16 लड़ाकू जेट विमानों ने कल सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था, लेकिन भारतीय पक्ष ने उन्हें पीछे धकेल दिया।