MUZAFFARPUR : राजद प्रवक्ता की दबंगई, विदेश में नौकरी दिलवाने का झां’सा दे ऐंठे डेढ़ लाख, पैसे मांगने पर की फा’यरिंग

राजद प्रखंड प्रवक्ता मो. नेजाम

MUZAFFARPUR : जिले के बरुराज थाना में आवेदन देकर विदेश भेजने के नाम पर झां’सा देकर डेढ़ लाख रुपये ऐठनें और पैसे वापस मांगने पर गा’ली-ग’लौज व मा’रपीट करते हुये श’राब के न’शे में गो’ली चलाने का आरोप राजद प्रखंड प्रवक्ता पर गांव के ही एक युवक ने लगाया है. मामले में पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी ने जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने की बात कही है.

पीडित रविन्द्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरूराज थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी रामजनम पंडित के पुत्र रविन्द्र कुमार ने सिसवा ग्राम निवासी मोतीपुर के राजद प्रखंड प्रवक्ता मो. नेजाम उर्फ समीर को नामजद करते हुये बरूराज थाना में दिये प्राथमिकी में कहा है कि
दो वर्ष पूर्व विदेश में नौकरी दिलाने का झां’सा देकर डेढ़ लाख रुपये ऐं’ठ लिए. फिर फ’र्जी कागजात देकर इंटरव्यू के लिए मुम्बई भेजा. जहां कागजात के फ’र्जी होने की जानकारी मिली. वापस गांव आने पर पैसे वापसी की बात पर पंचायती भी हुई पर नेजाम आज-कल की बात कह कर दो वर्ष तक टालता रहा और जून माह में पैसे लौटाने की बात कही.

फुलवलिया से घर लौटने के क्रम में पानापुर कब्रिस्तान के सामने मो. नेजाम से मुलाकात होने पर पैसे मांगने पर खुद को राजनीतिक पार्टी का प्रवक्ता का धौं’स दिखाते हुये धम’कियां देने लगा. वि’रोध करने पर गा’ली ग’लौज की और मा’रपीट करने लगा. पीडित रविन्द्र ने बताया कि श’राब के न:शे में उसने कमर से क’ट्टा निकाल कर जा’न मा’रने की नीयत से कन’पटी पर सटाकर फा’यर कर दिया, पर गो’ली मिसफा’यर हो गई. फा’यरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के जुटने पर अं’जाम भुगतने की ध’मकी देते हुये मो. नेजाम भाग निकला.

रविन्द्र ने बताया कि विदेश में नौकरी के लालच में उसने दो वर्ष पूर्व परिचितों, रिश्तेदारों से कर्ज लेकर और जेवरात बेचकर नेजाम को डेढ़ लाख रुपये दिये थे. उसने बताया कि पूर्व में भी रुपया मांगने पर नेजाम श’राब के न’शे में घर के दरवाजे पर आकर गा’ली-ग’लौज कर चुका है. नेजाम को इलाके का द’बंग बताते हुये रविन्द्र ने अपनी ह’त्या की आशंका व्यक्त करते हुये जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

इधर राजद प्रवक्ता मो. नेजाम ने अपने ऊपर लगाएं गए आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. दूसरे तरफ शिकायतकर्ता ने राजद प्रवक्ता से फोन पर रुपये के लिए की गई बातचीत से संबंधित ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराया हैं. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि थाना में दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपों की जांच की जा रही है.

वहीं पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि किसी व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर झांसा देकर पैसे लेना, धोखाधड़ी करना और उसे गफलत में रखना अपराध है. आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.