एसएससी, सीएचएसएल- 2019 की टियर-1 परीक्षा 01 से 11 जुलाई के बीच होगी, यूपी-बिहार में 8.48 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

एसएससी की कंबाइंड सीएचएसएल- 2019 की टियर-1 परीक्षा 01 से 11 जुलाई के बीच होगी। कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के लिए देश भर में 31 लाख, जबकि एसएससी के लिए यूपी-बिहार में करीब 8.48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा तीन पालियों में होगी।add

 

पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 01 से 02 बजे तक और तीसरी पाली शाम 04 से 05 बजे के बीच आयोजित कराई जाएगी।

एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 9 और बिहार के 6 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक अवश्य पहुंच जाएं

add 2

आइये जानते हैं कहां कितने केंद्र और अभ्यर्थी है …

उत्तर प्रदेश में,

आगरा में 10 केंद्रों पर 64784
अलीगढ़ में एक केंद्र पर 10782
प्रयागराज में 12 केंद्रों पर 67543
बरेली में तीन केंद्रों पर 26614
गोरखपुर में आठ केंद्रों पर 51574
झांसी में दो केंद्रों पर 10569
कानपुर में नौ केंद्रों पर 78149
लखनऊ में 12 केंद्रों पर 108255
मेरठ में चार केंद्रों पर 42998
वाराणसी में 13 केंद्रों पर 77054
मुरादाबाद के दो केंद्रों पर 13454

Vaishali_Advt

बिहार में,

आरा के एक केंद्र पर 5750
औरंगाबाद के एक केंद्र पर 5960
भागलपुर के एक केंद्र पर 11506
दरभंगा के एक केंद्र पर 5736
मुजफ्फरपुर के तीन केंद्रों पर 26901
पटना के 30 केंद्रों पर 220462
पुरनिया के तीन केंद्रों पर 20794 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।