पटना से चो’री कर हाजीपुर ले जा रहा था चार साल के बच्चे को, महात्मा गांधी सेतु से बरामद

#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना से चोरी कर हाजीपुर की तरफ बस से ले जा रहे एक चार साल के बच्चे को गंगाब्रिज थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है। बरामद बच्चा पटना के सब्जी मंडी का बताया जा रहा है। पुलिस इसके परिजनों की खोजबीन में जुट गई है

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकौशल ने बताया कि पटना से आने वाली एक बस से यात्रियों ने फोन पर सूचना दी कि बस में एक चार साल का बच्चा बुरी तरह रो रहा है। इसके साथ का एक व्यक्ति उस बच्चे को पी’ट रहा है। सूचना देने वाले यात्री ने आशंका जताई कि मामला संदिग्ध है।

सूचना देने के दौरान बस महात्मा गांधी सेतु पर से गुजर रही थी और हाजीपुर की तरफ आ रही थी। सूचना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में सेतु के पाया नंबर एक पर दलबल के साथ खड़े होकर उक्त बस का इंतजार शुरू कर दिया। जैसे ही बस रुकी पुलिस ने उस बच्चे और उसके साथ के व्यक्ति को पकड़ लिया और थाने ले आई।

थानाध्यक्ष ने बच्चे से प्यार से जब उसके बारे में पूछना शुरू किया तो बच्चे ने अपना नाम हर्ष राज बताया। अपने पिता का नाम इसने भोला गुप्ता बताया। इसके साथ ही इसने बताया कि इसके पिता सब्जी मंडी में आलू बेचते हैं और ये ब्राइट-वे इंग्लिश स्कूल में पढ़ता है। इसके अलावा कुछ विशेष कुछ नहीं बता पा रहा है। वहीं आरोपी ने अपना नाम चंदन कुमार सिंह बताया जो सराय थाना क्षेत्र के नरेन्द्र प्रबोधी का रहने वाला है। पुलिस बरामद बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले यह प्रयास किया जा रहा कि मासूम बच्चा सकुशल अपने माता-पिता के पास पहुंच जाए। इसके लिए पटना पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।