आर्थिक मंदी पर डिप्टी CM की अजीबोगरीब दलील, कहा- ‘सावन भादो में हर साल रहती है मंदी’

देश में आर्थिक विकास की गति धीमी पड़ गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून तक की पहली तिमाही में विकास की दर 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गई है. हालांंकि केंद्र सरकार आर्थिक विकास की स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी उन प्रयासों का कोई असर नहीं हो रहा है. वहीं बीजेपी के नेता आर्थिक स्थिति को लेकर अजीबो-गरीब बयान दे रहे हैं.बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी इसको लेकर एक अजीब दलील दे दी है.

उन्होंने आर्थिक विकास की धीमी गति को लेकर उन्होंने कहा कि देश में सावन-भादो के दौरान हर साल मंदी रहती है.बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सुशील कुुमार मोदी ने पहले आर्थिक विकास को लेकर अजीब दलील थी और फिर विरोधियों पर निशाना साधा.

विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हर साल सावन-भादो के महीने में मंदी रहती है लेकिन कुछ लोग मंदी का ज्यादा शोर मचाकर चुनाव में मिले पराजय की खीझ उतार रहे हैं. इसके साथ ही सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार में मंदी का खास असर नहीं है, इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी.