#Gaya; बिहार की बेटी सौम्या PM मोदी के साथ देखेगी चंद्रयान 2 की लैंडिंग, जानें…

भारत का मिशन चंद्रयान 2 (Mission Chandrayan 2)के सफल होने का इंतजार हर देशवासी कर रहा है. चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर कुछ घंटों के बाद चांद पर अपना कदम रखेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की है.

चंद्रयान के सतह पर उतरते हुए दृश्य को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) भी बेंगलुरु में इसरो सेंटर में मौजूद रहेंगे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. पीएम मोदी (PM Modi)के साथ देश के कई बच्चे भी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने वाले हैं. इनमें एक है गया की छात्रा सौम्या. अपनी प्रतिभा के दम पर कक्षा आठ की यह छात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को चंद्रमा की सतह पर स्थापित होते हुए देखेगी.


बोधगया के नजदीक दोमुहान के पास संचालित निजी विद्यालय में पढ़ने वाली सौम्या की प्रतिभा ने उसे एकाएक चर्चा में ला दिया है. इसरो ने सौम्या को इसके लिए निमंत्रण पत्र भी भेजा और परिजनों के साथ आने के लिए रेल टिकट भी. दरअसल इसरो द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर वह दादी का सपना साकार कर रही है.दरअसल क्विज प्रतियोगिता की जानकारी पिता ने दी. प्रतियोगिता के लिए चार-पांच दिन तैयारी की, दस मिनट में 20 सवालों का जबाव देना था. सौम्या को महज आठ मिनट लगे. फिर तो किस्मत ही खुल गई.

29 अगस्त को ई-मेल से उसे कामयाबी की सूचना मिली, उससे शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की मांग की गई. सत्यापन के पश्चात 31 अगस्त को उसे इसरो से बेंगलुरु आने का निमंत्रण मिला.