#GAYA से 5 वर्षीय बच्ची ली गयी गोद, अमेरिका ले जा के किया दु’ष्कर्म

#GAYA #BIHAR #INDIA :बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले में एनजीओ इकोविक द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक केन्द्र से अमेरिकी दंपति ने पांच वर्षीया बच्ची को गोद लिया था। इस मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। बाल संरक्षण इकाई गया के सहायक निदेशक राजन कुमार के लिखित आवेदन पर दत्तक केन्द्र के की महिलाएं समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है।

पुलिस ने इन्हें गिर’फ्तार शनिवार को जेल भेज दिया। इसमें विनोद कुमार,पूनम कुमारी, खुश्बू राय,पवन कुमार और सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं। प्राथमिकी के अनुसार, अमेरिकी दंपति ने जिस पांच वर्षीया बच्ची को गोद लिया और उसे लेकर अमेरिका गये, तब वहां बच्ची की तबीयत खराब हो गई। मेडिकल जांच में पता चला कि मासूम बच्चे के गु’प्तांग में सुज’न है। उसके साथ दु’ष्कर्म किया गया है। अमेरिकी दंपति ने इसकी सूचना अमेरिका में भारत के राजदूत को दी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन हकरत में आया। पटना के प्रशिक्षु एसपी हृदय कांत, एलआरडीसी ललीत मोहन रंजन व बाल संरक्षक अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम केन्द्र को सील कर दिया गया था।

संस्था के निर्देशक ने कहा

संस्था के निर्देशक विनोद कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को अमेरिकी दंपति बच्ची को देखने दत्तक केन्द्र आये थे। 19 अगस्त को सारी प्रक्रिया पूरी कर बच्ची को अपने साथ ले गये। बच्ची का पासपोर्ट बनाने के लिए 20 अगस्त को केन्द्र की पूनम कुमारी पटना गयी थी। 23 अगस्त को पासपोर्ट मिला। इसी बीच दो बार पटना केन्द्र के कर्मी गये लेकिन दंपति परिवार द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी। अमेरिका जाने के पहले दिल्ली में मेडिकल जांच भी की गयी। मेडिकल जांच के दौरान बच्ची स्वस्थ थी। 30 अगस्त को दिल्ली से अमेरिका गये तो 31 अगस्त को अमेरिका में बच्ची के गुप्तांग में द’र्द हुआ। बच्ची को अमेरिका में द’र्द हुई, इसकी जिम्मेवारी गया के दत्तक केन्द्र को देना अन्याय है।