#PATNA : 98 चौराहों पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल में अब महज 74 ही चालू

#PATNA #BIHAR #INDIA : राजधानी पटना में पिछले छह वर्षों से हर वर्ष ट्रैफिक सिग्नल को लेकर नए नियम बने। कभी ट्रैफिक सिग्नल को हर कोने से जोड़ा गया तो कभी इसके बिना यातायात को अधिक सरल बनाने की कोशिश हुई। शहर के 98 चौराहों पर लगाए गए सिग्नल में अब महज 74 ही चालू हैं। पहले खेल सर्वे में हुआ। ऐसी जगहों पर सिग्नल लगा दिए गए जहां जरुरत ही नहीं थी। एक सिग्नल लगाने में 25-35 लाख रुपये खर्च हुए। कुछ ही दिनों में 19 सिग्नल बंद कर दिए गए। इसमें 7.5 करोड़ का नुकसान हुआ। इसके बाद यू टर्न बनाकर बेली रोड के 5 सिग्नल बंद कर दिए गए। इसमें 1.5 करोड़ मिट्टी में मिल गया। अब लाखों रुपये खर्च कर टाइमर लगाया गया, उसे भी बंद कर दिया गया।

24 सिग्नल बंद

पटना पुलिस ट्रैफिक की मानें तो 2013 के सर्वे में 98 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। पहले चरण में 25 करोड़ की लागत से वर्ष 2015 में 52 सिग्नल लगाए गए। इसके बाद 46 सिग्नल और लगाने का काम हुआ। दो वर्षों में 19 सिग्नल को इसलिए बंद कर दिया गया कि इन चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव नहीं था। इसके बाद बेली रोड पर यूटर्न की व्यवस्था से जाम खत्म करने में मिली सफलता के बाद पांच ट्रैफिक सिग्नल हटा दिए गए। वर्तमान में 74 सिग्नल ही चल रहे हैं। आने वाले समय में गोला रोड और आरपीएस मोड़ के दो सिग्नल और बंद हो जाएंगे।

इन चौराहों पर है सिग्नल

अदालत गंज, भूतनाथ, कांटी फैक्ट्ररी मोड़, आईजीआईएमएस गेट, आयकर, आर ब्लाक, पटेल गोलंबर, अनीसाबाद, बेऊर, एसपी वर्मा रोड तिराहा, जेपी गोलंबर, एनआईटी मोड़, पीएमसीएच तिराहा, कुंजी मोड़, दीघा मोड़ सहित अन्य चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं। सिग्नल लगाने वाल एजेंसी से ही टाइमर लगाने का आग्रह किया गया है। बारिश के मौसम में खराब हो जाने की सूचना मिली है। इसे तुरंत बदला जा रहा है