#REPORT : भारी छूट के बावजूद नही हुई वाहनो की बिक्री, बड़ा झटका

#NEW_DELHI : त्योहारी सीजन में वाहन कंपनियों की ओर से दी गई गाड़ियों पर भारी छूट को शुरुआती दिनों में झटका लगा है। सितंबर महीने में गाड़ियों की बिक्री उम्मीद के अनुरूप नहीं हुई है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आशीष हंसराज काले ने हिन्दुस्तान को बताया कि सरकार की तरफ से अर्थव्यवस्था को दिए गए प्रोत्साहन पैकेज से गाड़ियां खरीदने के लिए पूछताछ बढ़ी है लेकिन बिक्री पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि दशहरा से लेकर दिवाली तक गाड़ियों की बिक्री में इजाफा होगा। कार बनाने वाली कंपनियों और डीलरों की तरफ से गाड़ियों पर 5 से लेकर 12 फीसदी तक का छूट दिया जा रहा है। कुछ मॉडल पर 15 फीसदी तक छूट मिल रहा है।