MUZAFFARPUR : अलग-अलग घट’नाओं में 8 बच्चों की असा’मयिक मौ’त, जिलाधिकारी ने जताया शो’क

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शुक्रवार 18 अक्टूबर का दिन कई नौनि’हालों के लिए अशु’भ दिन साबित हुआ. तीन स्थानों में 8 बच्चे असमय का’ल के गा’ल में समां गए. मीनापुर में एक ही परिवार के 3 बच्चे की मृत्यु हो गई, वहीं सकरा में नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों को मृ’त्यु हो गयी वहीं विजय छपरा ग्राम में सड़क दुर्घ’टना में एक बच्चे की साँ’से थम गई. इस दु’खद हा’दसे पर आलोक रंजन घोष ने शो’क संवे’दना प्रकट करते हुए कहा की बच्चों की मौ’त काफी दु’खद घटना है. मृ’तकों के आश्रितों को आप’दा के तहत मुआ’वजे की राशि का चेक प्रदान कर दिया गया है.

 

मामले में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुर हरी दक्षिवानी टोला में बागमती नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौ’त हो गई है. मृ’त बच्चों की पहचान रामपुरहरी दक्षिवानी टोला के गरीब मंडल के दो पुत्री क्रमशः 9 वर्षीय मुस्कान कुमारी, 7 वर्षीय शिवानी कुमारी और एक 11 वर्षीय  पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.
घटना के बाद स्थानीय गोताखोरो ने श’व को नदी से बाहर निकाला. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मीनापुर पुलिस को दी जिसके बाद मीनापुर थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया.
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गरीब मंडल की दोनों पुत्री और पुत्र बागमती नदी में नहाने गए थे, जहां गहरे गड्ढे में चले जाने से डू’ब गए. काफी देर बाद खो’जबीन के दौरान पता चला की सभी बच्चे नहाने गए थे, पर अब तक घर नहीं लौ’टे हैं. स्थानीय गोताखो’रों ने नदी में खोजने के बाद तीनो के श’व को निकाला. एकसाथ तीन बच्चो के श’व देखकर माहौल ग’मगीन हो गया.
दूसरी घटना में सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी की है, जहाँ अलग-अलग परिवार के 4 बच्चियां दोपहर में तालाब में नहाने गई थीं. काफी देर बीत जाने पर जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों को चिं’ता हुई और वे तालाब किनारे पहुँच गए. लोगों ने बताया की तालाब में बच्चियां नहा तो रही थी, पर निकलते या घर जाते किसी ने नहीं देखा. स्थानीय युवकों ने तालाब में छलां’ग लगाई तो हृदयविदा’रक दृश्य देख कर सबके हो’श उ’ड़ गए. एक-एक कर चारों बच्चियों के श’व को ता’लाब से बाहर निकाला गया. सभी बच्चों के परिजन मौके पर पहुँच चुके थे.
परिजनों का रो-रो कर बु’रा हाल था. सूचना मिलने पर सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी के श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमॉ’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भिजवाया. मृ’तक बच्चों की पहचान झगरू साह की 17 वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी, मो. मंजूर के 14 वर्षीय पुत्री रजिया खातून, नथुनी साह की 15 वर्षीय पुत्री अजमेरी खातून और मो. समुल्लाह की 13 वर्षीय पुत्री नाजनी खातून के रूप में की गई है. एक साथ 4 बच्चियों के डू’बने की जानकारी होने पर आसपास लोगों की काफी भी’ड़ इक’ठ्ठा हो गई.
परिजनों की रुदन-क्रंदन से मातमी माहौल बन गया. हर कोई अफ़’सोस और दुः’ख प्रकट कर रहा था की कुदरत का यह कैसा क’हर है. एक अन्य मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा ग्राम में एक सड़क दुर्घ’टना के दौरान 6 वर्षीय बच्चे आकाश नामक बच्चे की मृ’त्यु की भी सूचना प्राप्त हुई है.