MUZAFFARPUR : तीसरे दिन भी चली जेसीबी, हृदयस्थली मोतीझील अतिक्र’मणमुक्त, नो व्हीकल जोन घोषित करने की तैयारी 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुज़फ़्फ़रपुर शहर में अतिक्र’मण हटाओ अभि’यान यु’द्ध स्तर पर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार सड़कों पर डटे रहे और शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले कल्याणी से मोतीझील होते हुए स्टेशन रोड तक सड़कों को अतिक्र’मणमुक्त कराया. कुछ जगहों को छोड़ कर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभि’यान का सभी ने स्वागत करते हुए सहयोग किया.

मोतीझील में कई शोरूम के संचालक स्वयं ही अपने बोर्ड-बैनर होर्डिंग खोलते दिखे. शनिवार को अभि’यान शुरू होने के साथ ही कल्याणी चौक पर स्थानीय लोगों के आक्रो’श का सामना करना पड़ा. पुलिस बल की क’मी होने से अभि’यान में शामिल पदाधिकारियों को लोगों का आक्रो’श भी झेलना पड़ा.

 

बताया जाता है की बीते शुक्रवार को कल्याणी चौक पर जहां अभि’यान का अंत हुआ था, आज पुनः उसी पान दुकान से अभि’यान की शुरुआत करते हुए दुकानदार का फ्रीज क्ष’तिग्रस्त कर दिया, जिससे फ्रीज में रखे सामान को ज’प्त करने की प्रक्रि’या की जाने लगी. इस बात पर स्थानीय दुकानदार आक्रो’शित हो गए और प्रशासन पर प’क्षपात का आ’रोप लगाने लगे.

कल्याणी चौक के पान दुकानदार पप्पू जी व प्रदीप कुमार का कहना था की कल्याणी चौक पर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के खि’लाफ प्रशासन नरमी बरत रही है, क्योंकि वह काम्प्लेक्स डिप्टी मेयर के रिश्तेदार का है, जबकि मार्केट की सीढ़ी भी सरकारी जगह को अतिक्र’मित कर बनाई गई है.

मार्केट के बाहर अवै’ध पार्किंग करवाया जा रहा है, जिससे आधी से अधिक सड़के बा’धित रहती हैं, पर उनके खिलाफ प्रशासन कोई का’र्रवाई नहीं कर रही, केवल गरीबों पर अत्या’चार किया जा रहा है. शहर को अगर जा’म से निजात दिलाने हेतु अभि’यान चलाया जा रहा है तो फिर दो’हरी नी’ति क्यों अपनाई जा रही है. दोनों वर्गों पर सामान रूप से कानून का अनु’पालन कराते हुए का’र्रवाई की जानी चाहिए.

इस पूरे मामले पर एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा की अभि’यान के दौरान अभी परिवहन विभाग की टीम नहीं है. अभी प्रशासन द्वारा वाहन पड़ाव की भी व्य’वस्था नहीं हुई है. वाहन पार्किंग हेतु बीबी कॉलेजियट प्रबंधन से एमओयू (समझौ’ता ज्ञापन) हेतु बातचीत चल रही है. पार्किंग की व्यवस्था होते ही अवै’ध वाहन प’ड़ाव और सड़को पर बेत’रतीब ढंग से वाहन पार्क करने वालों के खि’लाफ अभि’यान चलते हुए परिवहन विभाग की टीम द्वारा जुर्मा’ना वसू’ल किया जायेगा.

रविवार से अति’क्रमण रीटेन्शन टीम अतिक्र’मणमुक्त कराये गए स्थानों पर का’र्रवाई करेगी और फिर से दोबारा अति’क्रमण किये जाने वाले अतिक्र’मणकारियों समेत अवै’ध पार्किंग करने वालों पर प्राथ’मिकी दर्ज करते हुए उनके सामानों को ज’प्त करने की का’र्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश है की जिन सड़को को अतिक्र’मणमुक्त करवाया गया है, उन्हें हर हाल में अतिक्र’मणमुक्त ही रखा जाये, और इसके लिए हर संभव का’र्रवाई की जाएगी.

अतिक्र’मणकारियों को चे’तावनी भरे लह’जे में उन्होंने कहा की अति’क्रमण करने वाले अति’क्रमण कर अब ब’च नहीं सकेंगे. अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार ने मोतीझील-कल्याणी को नो व्हीकल जोन घोषित करने की बात कही है. उन्होंने कहा की खरीददारी करने वालों को अब प्रशासन द्वारा निर्धारित वाहन पड़ाव में ही वाहन पार्क कर ही खरीदारी करनी होगी. शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले मोतीझील एरिया में अब वाहनों का प्रवेश नि’षेध होगा. इस योजना को का’र्यान्वित करने हेतु सड़क के दोनों ओर लोहे के मजबूत चै’नल लगाये जायेंगे, जिससे व्यस्ततम मोतीझील क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.

लगातार चल रही अतिक्र’मण ह’टाओ अभि’यान के खि’लाफ जिले के फुटपाथी दुकानदारों ने वि’रोध प्रद’र्शन करते हुए  जिलाधिकारी के समक्ष धर’ना दिया. अतिक्र’मण हटाने के अभि’यान को लेकर जिला के कंपनीबाग और कर्बला के फुट’पाथी दुकानदारों ने समाहरणालय परिसर में धर’ना प्रद’र्शन के दौरान जिला प्रशासन का तुग’लकी कानून बताया. उन्होंने कहा की बे’वजह किसी को बिना का’रण हटाया जाना न्यायसंगत नही है. बिना किसी पूर्व सूचना के हटाने के जगह सरकार द्वारा पुन’र्वासित करने की दिशा में ठो’स कदम उठाने की बात कही.