दीवाली के दो दिन बाद #DELHI के 20 इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंची

#DELHI #INDIA : दिवाली के दो दिन बाद मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा और बिगड़ गई। आसमान में दिनभर धुंध के साथ बादल छाए रहे औरवायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 अंक रहा।सोमवार को यह 368 अंक था। उधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इससे प्रदूषक कण कम होंगे और प्रदूषण से राहत मिलेगी।

आतिशबाजी और पटाखे का धुआं मंगलवार को और खतरनाक हो गया। दिल्ली के बीस इलाकों में औसत वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली के आसमान पर स्मॉग की परत और गहरी हो गई है, जिसके चलते दृश्यता पर प्रभाव पड़ा है। इस स्थिति में गुरुवार से थोड़े सुधार की उम्मीद है। दीपावली के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 के स्तर पर था। इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन रविवार रात आठ बजे के बाद जब पटाखे छूटने की शुरुआत हुई, प्रदूषण लगातार बढ़ता रहा। पटाखों के धुएं से दिल्ली के आसमान पर स्मॉग की परत छा गई है। हवा की रफ्तार कम होने से हवा में घुले-मिले प्रदूषक कणों का बिखराव नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को हवा की रफ्तार छह किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। इसके चलते प्रदूषक कण दिल्ली की हवा में जमे हुए हैं। वायु गुणवत्ता सोमवार से भी ज्यादा खराब हो गई है। सोमवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 368 के अंक पर था। मंगलवार को इसमें 22 अंकों का इजाफा हुआ है और यह 400 के अंक पर पहुंच गया है। इस तरह से अब यह गंभीर श्रेणी से सिर्फ एक बिंदु नीचे है।