#MUZAFFARPUR : जल-जीवन-हरियाली के तहत वृक्षारोपण अभियान हेतु बैठक आयोजित

#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : जल- जीवन -हरियाली अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान की कार्ययोजना तैयार करने एवं उसे मूर्त रूप देने के मद्देनजर आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 09 अगस्त 2020 को मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत पौधा लगाने हेतु विभागवार पौधे आकलन करते हुए सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी से प्रजातिवार पौधे की संख्या वन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने स्वामित्व वाले भूमि का पूर्ण विवरण खाता/ खेसरा के साथ एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करावें। इस हेतु उन्हें एक प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है, जिसमे विभाग/संस्था का नाम, प्रखंड के नाम, स्वामित्व वाली भूमि की रकबा, उसमे लगाए जाने वाले पौधों की संख्या और पौधों का प्रकार इत्यादि उल्लेखित करते हुए डीएफओ को उपलब्ध कराया जाना है ताकि उस आधार पर सभी विभागों को पौधा उपलब्ध कराया जा सके।

गौरतलब है कि पृथ्वी दिवस 09 अगस्त 2020 के अवसर पर राज्य स्तर पर एक दिन में 02 करोड़ 51 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन करने के मद्देनजर पंचायत स्तर पर 31 जनवरी 2020 तक माइक्रोप्लान बना लेना है।वहीं 28 फरवरी 2020 को सभी गांवों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा।वही 31 मार्च 2020 तक डिस्ट्रिक्ट लेवल प्लान की तैयारी कर लेनी है जबकिं 15 जून 2020 को गड्ढे खोदे जायेंगे।

पौधों का ट्रांसपोटेशन नर्सरी से वितरण केंद्र तक 31 जुलाई 2020 तक कर देना है और 07 अगुस्त को सभी प्राप्त पौधों को वितरण केंद्र से प्लांटेशन साइट तक पहुचा दिया जाएगा और अंत मे 9 अगस्त 2020 को एक ही दिन में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे। आज की बैठक में विभागवार सरकारी परिसर यथा आर्मी कैम्प, रेलवे परिसर, बैंक परिसर, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय, पुलिस थाना, स्कूलों, पीएचसी, इत्यादि स्थानो पर पौधे लगाने हेतु चयन पर विचार-विमर्श किया गया साथ ही जिला वृक्षारोपण समिति,प्रखंड वृक्षारोपण समिति एवं पंचायत वृक्षारोपण समिति के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।

डीएम ने निर्देश दिया कि जिला स्तरीय परमार्शिय समिति का बैठक 15 दिनों के अंदर करा लें। जिलाधिकारी ने कहा व्यापक पैमाने पर पौधरोपण करने के लिये प्रशासन के साथ साथ जनभागीदारी भी आवश्यक है। इसके लिए सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि पर्यावरण की रक्षा में आम-आवम की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में सभी सरकारी संस्थानों में स्थान उपलब्धता के आधार पर पौधे लगाने हेतु आवश्यक करवाई करने का निर्देश सभी विभागों को दिया गया। इसके लिये सभी विभाग अपने अपने अधीनस्थ कार्यालयों में वीकली समीक्षा करें।

डीएम ने कहा कि आम जन को जागरूक किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जलवायु परिवर्तन से होने वाली हानि की जानकारी पहुंच सकें और वे पौधरोपण एवं जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए स्वयं व्यक्तिगत रूप से अभियान से अपने को जोड़ सके। उन्होंने कहा कि जल, जीवन और हरियाली रहेगी, तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है। इसलिए इस अभियान में3 प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह,अपर समाहर्ता राजेश कुमार,डीआरडीए निदेशक ज्योति कुमार ,दोनो अनुमंडल पदाधिकारी ,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी डीपीआरओ कमल सिंह एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।