ISC 12वीं परीक्षा और ICSE 10वीं परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानें..

CISCE Board Time Table 2020: काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा 10वीं ( ICSE 10th Date Sheet 2020 ) और 12वीं बोर्ड ( ISC 12th Date Sheet 2020 ) के 2020 की परीक्षा तिथि के साथ परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड की मानें तो 12वीं बोर्ड तीन फरवरी से 31 मार्च तक ली जायेगी। वहीं 10वीं बोर्ड 27 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित होगा।

ज्ञात हो कि 12वीं का पहले प्रायोगिक परीक्षा होगी, इसके बाद थ्योरी की परीक्षा आयोजित की जायेगी। 12वीं का इस बार होम साइंस से परीक्षा शुरू होगा। हर दिन एक ही विषय की परीक्षा ली जायेगी। 11 फरवरी से थ्योरी परीक्षा शुरू होगी। पहले दिन एकाउंट्स विषय की परीक्षा 11 फरवरी को होगी।


10वीं में दो और 12वीं में मिलेगा तीन घंटे

10वीं बोर्ड परीक्षा में अधिकतर विषयों में दो घंटे का समय मिलेगा। वहीं 12वीं के अधिकतर विषयों में तीन घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट तक परीक्षा हॉल में प्रवेश मिलेगा। 10वीं बोर्ड अधिकतर दिन 11 बजे से एक बजे तक चलेगा। वहीं 12वीं की परीक्षा नौ बजे से शुरू होगा। 12वीं के कई विषयों की परीक्षा दो बजे से भी रखी गयी हैं।