अधिकारी यह पक्का करें कि कोई व्यक्‍त‍ि खुले में सोता हुआ न मिले – योगी

#UP #INDIA : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अधिकारी यह पक्का करें कि कोई व्यक्‍त‍ि खुले में सोता हुआ न मिले। इसके लिए रैन बसेरों की तादाद बढ़ाई जाए। बढ़ती सर्दी और बारिश के चलते मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को डीएम व पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश जारी किए।उन्होंने कहा कि डीएम, एसपी, सीडीओ, एसडीएम अपने अपने क्षेत्र का दौरा करें और यह देखें कि कोई गरीब खुले में तो नहीं सो रहा है। सभी रैनबसेरों में जरूरी व्यवस्थाएं कराई जाएं। सुरक्षा का इंतजाम हो। साथ ही जगह जगह अलाव जलाएं जायें।

अचानक बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है।
आप सभी अपना ध्यान रखें, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों का। बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्त रैन बसेरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, जगह जगह अलाव जलाए जाएं तथा जरूरतमंदों को कंबल दिए जाएं।