#MUZAFFARPUR : पुलि’सिया दम’न के वि’रोध में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला द’हन, कहा-का’ले करतू’तों वाली का’ली सरकार 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) :  बिहार विशेष सश’स्त्र पुलिस विधे’यक, ब’ढ़ती महं’गाई, बेरो’जगारी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ब’ढ़ोत्तरी आदि मु’द्दों को लेकर गत 23 मार्च को विधानसभा घे’राव के अस’फल प्रयास के दौरान राजद कार्यकर्ताओं पर पुलि’सिया दम’न के विरो’ध में महानगर राजद और युवा राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा खुदीराम बोस स्मारक स्थल से नीतीश कुमार के पु’तले को घसी’टते हुए सरैयागंज टावर पर पहुँच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला द’हन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नितेश यादव कर रहे थे.

इस दौरान आक्रो’शित राजद कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पु’तले पर जमकर ला’त-घूं’से, जू’ते-च’प्पल चलाये गए और नीतीश कुमार मु’र्दाबाद, नीतीश कुमार हो’श में आओ, नीतीश कुमार ग’द्दी छो’ड़ो, ला’ठी-गो’ली की सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी आदि नारे लगाए गए. राजद कार्यकर्ताओं ने सुशासन वाली नीतीश सरकार और उनकी नी’तियों पर स’वाल उठाया.

वहीं बीते मंगलवार को पटना में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा वि’रोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं, सदन के अंदर पार्टी के विधायकों और महिला विधायकों के साथ हुए दुर्व्य’वहार, ला’ठीचार्ज, पत्थ’रबाजी और मा’रपी’ट की घ’टना को नीतीश कुमार की सोची-समझी सा’जिश के तहत पुलि’सिया दम’न करार देते हुए मौजूदा सरकार को ता’नाशाह, निक’म्मी और का’ले करतू’तों वाली का’ली सरकार भी कहा. 

जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष नितेश यादव ने बीते मंगलवार की घटना को लोकतं’त्र की ह’त्या बताया और कहा कि विधानसभा घे’राव को लेकर राजद कार्यकर्त्ता शां’तिपूर्ण मा’र्च कर रहे थे, पर इस दौरान नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिसकर्मियों द्वारा राजद कार्यकर्ताओं पर वाटर कै’नन और बर्ब’रतापूर्ण ला’ठीचा’र्ज की घ’टना अ’त्यंत निं’दनीय है. राजद के कई विधायक, महिला विधायक और कार्यकर्ता गंभी’र रूप से घा’यल हुए हैं. महिलाओं के साथ भी अभद्र’तापूर्ण व्यवहार किया गया. इस सरकार के खि’लाफ राजद कम’र क’स चुकी है कि जब तक इस सरकार को उखाड नहीं फें’केंगे तब तक सड़क से लेकर संसद तक राजद आं’दोलन करती करेगी.

मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ठाकुर ने नीतीश सरकार को का’ले करतू’तों वाली का’ली सरकार बताते हुए कहा कि हमेशा से गरी’ब, शो’षित, द’लित, छात्र, नौजवान, महिला विरो’धी रही है यह सरकार. जब-जब यह सरकार से अपने अधि’कारों की बात करते हैं तब-तब यह सरकार ला’ठियां बर’साने का काम करती है. भारत के इतिहास में पहली बार सदन के अंदर इस नि’कम्मी और ता’नाशाह सरकार द्वारा विधायक, महिला विधायकों के साथ दुर्व्य’वहार किया गया और उनके साथ मा’रपी’ट करने का घृ’णित कार्य किया गया है. इस नि’कम्मी, ता’नाशाह और दम’नकारी सरकार को जब तक युवा राजद उखा’ड कर फें’क नहीं देता है तब तक आंदो’लन अनवरत जारी रहेगा.

राजद के पूर्व प्रवक्ता वसीम अहमद मुन्ना ने नीतीश सरकार को हि’जड़ों की सरकार बताया और कहा कि न तो इनमें ई’मान है और न मर्या’दा है. जब हमारी पार्टी की महिला विधायकों के साथ दुर्व्यवहार और घसी’टते हुए उनके साथ मा’रपी’ट की घट’ना को अंजा’म दिया गया, तो आम जनता के साथ यह सरकार क्या करेगी? इस घट’ना के वि’रोध में आज राजद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पु’तला दह’न करते हुए उनके पु’तले पर महिलाओं द्वारा च’प्पल और जू’तों से पि’टवाने का कार्य किया गया है. 

राजद महानगर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेणु सहनी और फूलमती भारती ने कहा कि बीते मंगलवार को जिस तरह से सदन में महिला विधायकों को घसी’टा गया और मा’रा-पी’टा गया उसका पुरजो’र विरो’ध करते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुत’ला दहन किया गया है. महिलाओं के सम्मान की र’क्षा के लिए और इस दम’नकारी सरकार को स’त्ता से ह’टाने के लिए इसी तरह आगे भी राजद द्वारा आं’दोलन जारी रहेगा.

युवा नेता राजद प्रदेश सचिव रतन कुमार चौधरी ने कहा कि बेरो’जगारी, महं’गाई जैसे जनहि’त के मु’द्दों को लेकर राजद कार्यकर्त्ता को प’त्थरों और ला’ठियों से बर्ब’रतापूर्वक मारा गया. इतना ही नहीं नीतीश कुमार की सोची-समझी सा’जिश के तहत सदन के अंदर भी विधायकों, महिला विधायकों को साड़ी और उनके बाल प’कड़ कर घसी’ट कर मा’रपी’ट की घट’ना को अंजा’म दिया गया, जो दुर्भा’ग्यपूर्ण है. नीतीश कुमार एक ता’नाशाह की भूमिका अ’दा कर रहे हैं और चाहते हैं की विप’क्ष चुपचाप उनके सभी काले कानून को पा’रित होने में सहयोग करे, पर ऐसा कभी नहीं होगा. चाहे कोरो’ना का’ल हो, सीएए हो, या कोई का’ला का’नून, बा’ढ़ हो या सुखा’ड़ की बात हो, राजद हमेशा से ही एक’जुट हो कर गरी’बो, अकलि’यतों, बेरो’जगारों की आवाज बनकर विरो’ध प्रद’र्शन करता रहेगा और जब तक इस घट’ना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मा’फ़ी नहीं मां’गते हैं यह आंदो’लन जारी रहेगा.

पटना में प्रद’र्शन के दौरान घा’यल राजद प्रदेश महासचिव संजय केजरीवाल ने कहा कि लोहिया जी हमेशा कहते थे कि सड़क अगर सुनी हो जाए, तो सदन आ’वारा हो जाता है. ब’ढ़ते अप’राध हो या फिर बेरो’जगारी को लेकर सवाल, इन सब मुद्दों पर सरकार ने पूरी तरह मौ’न धा’रण कर रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार सूबे की भोली-भाली जनता को गुम’राह करने की काम कर रही है. अपने हक़-हुकूक की आवाज़ उठाने वालों पर श’क्ति प्रद’र्शन करते हुए पुलिस को आगे कर बर्ब’रतापूर्ण लाठीचार्ज और प’त्थर फें’कवाने का काम कर रही है.

कहावत है की जब ना’श मनुष्य पर छाता है तो बुद्धि-विवे’क म’र जाता है. अब नीतीश सरकार के का’र्यकाल का अं’त नजदीक है, इसलिए वह ऐसे निं’दनीय कृ’त्यों को अंजा’म देने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कल की घट’ना को काफी दुर्भा’ग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि महंगा’ई, बेरो’जगारी, का’ले कानू’न जैसे जनहि’त के मु’द्दों पर विरो’ध के स्वर उठाने वालों को यह सरकार कु’चलने का वि’फल प्रयास कर रही है, पर इन तमाम साजि’शों के आगे राजद कार्यकर्ताओं का मनोब’ल न गि’रा था और न गि’रेगा. इस निक’म्मी सरकार की ता’नाशाही के सामने पहले से ज्यादा जो’श और जूनू’न के साथ गरी’बो, मज’लूमों, शो’षित, पी’ड़ित, छात्र-नौजवान, दलि’त और महिलाओं की आवाज बनकर राजद अपनी ल’ड़ाई जारी रखेगा.

महानगर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पाले खान ने भी कल की घ’टना को काफी दुर्भा’ग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार के आदेश पर राजद कार्यकर्ताओं पर ला’ठीचा’र्ज किया गया, पत्थरबाजी की गई और सदन में महिला विधायकों की प्र’तिष्ठा से खि’लवाड़ किया गया. इसे लेकर समस्त महानगर राजद परिवार के सदस्य प्रद’र्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुत’ला दह’न कर रहे हैं. राजद का एक-एक कार्यकर्त्ता नीतीश कुमार की ला’ठी और गो’लियों से ड’रने वाला नहीं है. तमाम विरोधो के बावजूद हमारी पार्टी जनसरो’कार के मु’द्दों पर अपनी आवाज बुलं’द करती रही है और करती रहेगी. 

पुत’ला द’हन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवा राजद महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, युवा प्रदेश प्रवक्ता दीपक ठाकुर, मदन मोहन, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, रणधीर कुमार, समीर आलम, अभिमन्यु कुमार, राइ शाहिद इकबाल मुन्ना, सुरेंद्र राम, रेयाज़ अंसारी, शिवचंदर राय, अजय राम, महानगर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पाले खान, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणु सहनी, सुजीत कुमार उर्फ़ लड्डु राय, शंभु चौधरी, बबलू पंडित, सुनील गुप्ता, अनवर अली, विक्रम महतो, चंद्र भूषण जी, रतन कुमार,हबीब हुसैन, फ़िरोज़ मुन्ना, विनोद राम पप्पू, अफताब आलम राइन, अमीर हसन, संजीव रजक, जितेंद्र राम, अजय राम,मो शौकत, सहाना क़ुरैशी, दिनेश पासवान, जोहरा अंसारी, समा परवीन, रोहित महतो, मुन्नी खातून, रज़िया खातून,रहमत अली, रविंद्र साह, आरिफ इमाम, रजा हुसैन, फ़ैसल सहित सैकड़ो युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद रहें.