#MUZAFFARPUR: जिलाधिकारी पहुंचे कोल्हुआ पैगम्बर, चम’की बु’ख़ार को लेकर किया जाग’रूक

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : ‘अडॉ’प्ट ए विलेज’ कार्यक्रम के तहत चम’की बु’खार पर प्रभा’वी नियं’त्रण के मद्देनजर जिले के 263 पंचायतों में 263 पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा अपने-अपने पंचायतों में जाकर एई’एस/ चम’की बु’खार को लेकर जन जागरूकता अभि’यान चलाया गया। स्वयं जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार अपने गो’द लिए हुए पंचायत कोल्हुआ पैगंबरपुर पहुंचे। वहां उन्होंने आंगनवा’ड़ी से’विका, सहा’यिका,आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं स्थानीय जनप्रति’निधियों को संबोधित करते हुए चम’की बु’खार को लेकर लोगों को जाग’रूक करने का आ’ह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान के मद्देनजर संभा’वित चम’की रूपी आप’दा का प्रको’प की संभा’वना से इन’कार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सामुदायिक एफर्ट के माध्यम से लोगों को इस बीमारी के बारे में बताया जाए तथा इसकी रो’कथाम एवं ब’चाव के तरी’कों को लेकर सघ’न अभि’यान चलाया जाय। जिलाधिकारी आंगनबाड़ी सेवि’का, सहा’यिका, आशा एएनएम और जी’विका दीदियों से भी रू’बरू हुए। चम’की बु’खार को लेकर पंचायत से संबंधित उन्होंने फी’डबैक भी प्राप्त किया और उनके द्वारा उन्हें आव’श्यक निर्दे’श भी दिया। पंचा’यत भवन में एक बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें आंगनवा’ड़ी सेवि’का, सहा’यिका, जी’विका दीदी, आशा कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रति’निधियों ने भी भाग लिया। चम’की को धम’की को लेकर वि’चार- विम’र्श किए गए एवं जिला स्तर पर बनाई गई कार्य यो’जना को अम’लीजामा पहनाने हेतु विस्तृत परिच’र्चा भी की गई। जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरीय अधिकारियों ने भी अपनी- अपनी पंचा’यतों को विजिट किया एवं एई’एस/चम’की बु’खार को लेकर सघ’न जागरू’कता अभि’यान में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रचार- प्रसा’र का अनुश्र’वण भी किया गया।