अन्नू तिवारी के परिजनों से मिला ‘भूमिहा’र ब्रा’ह्मण समाजिक फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल, न्या’य का दिलाया भरो’सा

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा व अजीत कुमार के नेतृत्व में पूसा प्रखंड के रेपूरा गांव पहुंचा, जहां स्व’र्गीय अन्नू तिवारी के परिजनों से मुलाकात किया। साथ ही हत्याकांड की पूरी जानकारी प्राप्त किया। विदि’त हो कि बीते 26 मार्च को पूसा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख के पति अन्नू तिवारी के घर में घु’सकर अपरा’धियों ने उनकी ह’त्या कर दी थी।

नेताओं ने घट’ना के सात दिन बाद भी अपरा’धी की गिर’फ्तारी नहीं होने पर गह’रा आ’क्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस के आला अधिकारी से तुरंत कां’ड में संलि’प्त अपरा’धियों का गिर’फ्तार करने एवं परिजनों को पर्याप्त सुर’क्षा मुहै’या कराने की मांग किया। नेताओं ने कहा की समस्तीपुर पुलिस इस कां’ड में शिथि’लता बरत रही है। यदि शीघ्र ह’त्यारे की गिर’फ्तारी नहीं हुई तो समा’ज की ओर से एक प्रतिनि’धिमंडल बिहार के डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों से मिलकर पी’ड़ित परिवार को न्या’य दिलाने के लिए का’र्रवाई करेगी।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री के अलावा सीपी सिंह, केके प्रशांत, लक्ष्मी नारायण सिंह, मनीष बसंत, सुधीर कुमार पांडे, राज कुमार ठाकुर, प्रकाश कुमार, सत्य प्रकाश भारद्वाज, संजीव कुमार ,सुनील कुमार ओझा, सच्चिदानंद पांडे, संजय कुमार ठाकुर, प्रभात कुमार, निरज चौधरी, निखिल कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, राम नरेश सिंह आदि प्रमुख लोग शामिल थे।