#MUZAFFARPUR : एई’एस/चम’की बु’खार को लेकर सघ’न जागरू’कता हेतु डोर टू डोर भ्र’मण

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में संभावित एई’एस/चम’की बु’खार को लेकर गांव टोला और वार्ड स्तर पर सघ’न जागरू’कता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वरीय पदाधिकारियों के निर्दे’श के आलोक में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर एवं जीविका दीदियों द्वारा दलि’त- महाद’लित बस्तियों मैं डोर टू डोर भ्र’मण करते हुए लोगों को जागरू’क किया जा रहा है। ” क्या करें क्या नहीं करें” के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। पंपलेट वितरण करने के साथ उसे पढ़ कर के भी सुनाया जा रहा है। पंपलेट/ पोस्टर को दीवारों पर जगह-जगह च’स्पा भी किया जा रहा है। आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा कम’जोर बच्चों का लगातार लाइन लिस्टिंग करते हुए उन पर फोकस करते हुए सतत निग’रानी की जा रही है। पंचा’यत स्तर पर स्थानीय जनप्रति’निधियों का भी इस कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। पंचा’यत स्तर पर लगातार बैठक कर आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदियों को निर्दे’शित करते हुए सघ’न जागरू’कता कार्यक्रम चलाने हेतु उन्हें प्रो’त्साहित भी किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा पी एस सी और सीएचसी का औच’क निरी’क्षण भी करते हुए उक्त केंद्रों पर आधारभू’त संरचना और उपलब्ध सुवि’धाओं का जाय’जा भी लिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा लगातार वरीय अधिकारियों को निर्दे’शित किया जा रहा है। मालूम हो कि प्रथम चरण में जिले के 263 पंचायतों को 263 अधिकारियों/ कर्मियों द्वारा अडॉ’प्ट किया गया है। उक्त सभी पंचायतों में प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी के निर्दे’श के आलोक में सभी पदाधिकारी अपने गो’द लिए हुए पंचायतों में पहुंचते हैं। वहां बैठक करने के साथ उन सबों के द्वारा द’लित बस्तियों में डोर टू डोर भ्र’मण करते हुए आम लोगो को जागरू’क किया जाता है। उक्त 263 पंचायतों में सर्वाधिक प्रभा’वित पांच प्रखंडों यथा- कांटी, मीनापुर, मोतीपुर, बोचहां और मुसहरी के सभी पंचा’यत शामिल है।