#MUZAFFARPUR : दलि’त-शो’षित-वं’चित समाज के मसी’हा और नवीन भारत निर्माण के मार्गद’र्शक थे अम्बेडकर : रंजन कुमार 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को जिले के सभी 41 संगठनात्मक मण्डलों, 417 शक्ति केंद्र व 1700 से अधिक बूथों पर भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती साद’गीपूर्ण ढंग से मनाई। इस अवसर पर दलि’त ब’स्ती के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और टौफी-बिस्कुट का भी वित’रण कर कोरो’ना से ब’चाव को लेकर जागरू’कता अभि’यान चलाया। स्थानीय जूरन छपरा स्थित जिला कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पि’त करते हुए जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने भारत को एक सर्वस्प’र्शी, सर्व समावेसी संविधा’न देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतं’त्र की नीं’व रखी थी जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सप’नों को साका’र कर सके। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि भारत रत्न भीमराव अंबेडकर राष्ट्रवाद के प्रखर प्रव’क्ता, दलि’त-शो’षित-वं’चित समाज के मसी’हा, नवीन भारत निर्माण के मार्गद’र्शक थे। उन्होने बताया कि बाबा साहेब अम्बेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारियों से लेकर मण्डल, शक्ति केंद्र  व बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ताओं ने अपने-अपने घरों पर भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर श्र’द्धा सुमन अर्पित किया। वहीं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की आज हम सभी को संकल्पित भाव से बाबा साहेब के आद’र्शों व वि’चारों को समाजिक जीवन में आगे बढाने का संकल्प व प्रेर’णा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, रविन्द्र प्रसाद सिंह ,जिला उपाध्यक्ष निर्मला साहु, जिला मंत्री संजीव झा, सुरेश चौधरी, फेंकू राम, ओम प्रकाश तिवारी, देवांशु किशोर, धनंजय झा, अभिषेक सौरभ, भूपाल भारती, पभात कुमार, विजय पाण्डेय, मनोज कुमार, महेन्द्र साह आदि शामिल हुए ।