सीतामढ़ी : गणिनाथ जयंती पर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सीतामढ़ी शहर के बाईपास रोड मे स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर पाल बैया धाम में दो दिवसीय पूजनोत्सव सह जयंति समारोह का आयोजन हुआ। दोनों दिन सुबह से लेकर देर रात तक कार्यक्रम होते रहे।

इस मौके पर मंदिरा को भव्य तरीके से सजाया गया था। गायन बाजन के साथ मुहल्ले वाशियो ने भी मेले का खूब लुफ्त उठाया। इस मौके पर लोगों ने बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

बताते चले कि यह मंदिर प्राचीन है। इसलिए यहां वर्षों से बड़े धूमधाम से बाबा गणिनाथ गोविंद का पूजनोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर के हर मुहल्लों समेत जिलेभर के लोग आते हैं।

पड़ोसी देश नेपाल से भी यहां पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान लोग गायन बाजन का भी जमकर आनंद उठाते हैं।

इस बार इस प्रकार के आयोजन में कोरोना को लेकर सरकार ने कई प्रकार के गाइड लाइन जारी की थी। लेकिन, मेले में उमड़ी भीड़ ने सभी नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई। आप देख सकते है कि उमड़ी श्रद्धालु भीड़ में किसी के चेहरे पर मास्क नहीं है। मंदिर में पूजा के लेकर लंबी कतार लगी। लोग एक दूसरे से सटे लाइन में खड़े अपनी बारी का इन्तजार करते रहे। कुछ ऐसा ही हाल सड़क पर उमड़ी भीड़ का भी है। इतना ही नहीं लगी मेले में लोग बड़े चाव से जीलेबी, पकौड़े समेत अन्य व्यंजनों का आनंद लेते रहे।