मुजफ्फरपुर: बालू माफियाओं पर लगाम कसने लिए चलेगा अभियान

मुजफ्फरपुर। बालू माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग ने लगाम लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत जिले में सक्रिय बालू माफियाओं नकेल कसने के लिए विभाग ने थानेदारों से सहयोग करने की अपील की है। साथ ही करजा, सरैया, अहियापुर,कुढ़नी थानेदार और तुर्की व फकुली ओपी प्रभारी से मिलकर रणनीति तैयार की जाएगी। वैशाली के गंगा सेतु और छपरा के डोरीगंज से आने वाली ओवरलोड व बिना चलान के ट्रकों को पकड़ने में सुविधा होगी।

विभाग की मानें तो करीब डेढ़ करोड़ वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए खनन विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों का धरपकड़ किया जाएगा। इसके लिए एनएच किनारे जहां भी अभियान चलाया जाएगा उन थानाक्षेत्र के थानेदारों को इसके लिए सहयोग करना होगा। अवैध खनन में शामिल लोगों की एक सूची भी तैयार की जाएगी। बता दें कि बालू माफियाओं का एक बड़ा रैकेट है। और इनके खिलाफ पूर्व में चलाए गए अभियान के दौरान वे खनन टीम पर हमला भी कर चुके है।

ओवरलोड ट्रक लेकर भागने और मारपीट में छह पर प्राथमिकी
विगत 30 दिनों में खनन विभाग ने अवैध रूप से खनन कर और बालू, पत्थर लदे ट्रक को लेकर भागने और मारपीट करने के मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें नगर थाना कार्यालय घुसकर मारपीट, करजा थाने में बालू लदे ट्रक, सरैया थाने में बालू लदे ट्रक जब्त करने, सकरा थाने में अवैध खनन, अहियापुर थाने में दो पत्थर लोड ट्रक, सदर थाने में बालू लोड ट्रक को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।