मुजफ्फरपुर : गंडक व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में 94 सेमी तक आयी कमी

मुजफ्फरपुर : गंडक व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में 94 सेमी तक आयी कमी

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार में गंडक एवं बूढ़ी गंडक का पानी काफी घट रहा है। गंडक एवं बूढ़ी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे आ गया है और चौथे दिन भी पानी घट रहा है। नदी के जलस्तर में 94 सेमी तक कमी आयी है। वाल्मीकिनगर में गंडक बराज में शुक्रवार को 1 लाख 34 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जो सामान्य दिनों के तरह है।

वहीं चनपटिया में बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान नीचे आकर पानी स्थिर है। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है। शुक्रवार को नदी का जलस्तर 13 सेमी कम होकर पानी घट रहा है। नदी का पानी घटने से लोगों ने राहत की सांस ली।

शुक्रवार को 12 बजे दोपहर में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर खतरे के निशान 54.53 सेमी से नीचे आकर 52.35 सेमी आकर पानी घट रहा है। चनपटिया में बूढ़ी गंडक खतरे के निशान 76.55 से घटकर 70.71 सेमी पर आकर पानी स्थिर है। वहीं गंडक नदी अहिरबालिया में खतरे के निशान 59.53 से घटकर 57.66 सेमी पर पहुंच कर पानी घट रहा है। लालबगिया में खतरे के निशान 67.09 से घटकर 61.10 सेमी पर आकर पानी घट रहा है।

वाल्मीकिनगर में गंडक खतरे के निशान 112.79 सेमी से कम होकर 107.26 सेमी पर आकर पानी स्थिर है। रेवाघाट में खतरे के निशान 55.41 सेमी से घटकर 53.71 सेमी, लालगंज में खतरे के निशान 51.62 सेमी से घटकर 50.31 सेमी एवं हाजीपुर में खतरे के निशान 50.93 सेमी से घटकर 48.48 सेमी पर आकर पानी घट रहा है। वहीं वाल्मीकिनगर गंडक बराज मे मंगलवार को 1 लाख 55 हजार 600 क्यूसेक, बुधवार को 1 लाख 58 हजार 900 क्यूसेक, गुरुवार को 1 लाख 49 हजार 400 क्यूसेक एवं शुक्रवार को 1 लाख 34 हजार पानी छोड़ा गया है।