एक तरफ हुआ पुत्र का अं’तिम सं’स्कार, दूसरी तरफ माता ने ली अं,तिम सां’स

लखीसराय : चानन प्रखंड के संग्रामपुर गांव में बेटे की मौ’त के सदमे से मां की भी मौ’त हो गयी। उधर बेटे की चिता जल रही थी इधर मां की भी मौ’त होने की खबर आई।

Sangopan Launches Its Digital Consultation Platform for Mothers

संग्रामपुर गांव निवासी बिदेश्वरी पंडित के पुत्र साकेत बिहारी की मौ’त सोमवार की रात हो गई थी। वह बिजली विभाग भागलपुर में मानवबल पर कार्यरत थे।

दोपहर में जब साकेत के अं’तिम सं’स्कार के लिए श’व को ले जाया गया तो इसी बीच साकेत की मां सोना देवी का भी नि’धन हो गया। परिजनों के अनुसार दो दिन पहले साकेत अपनी मां के टूटे पैर का इलाज कराने आसनसोल ले गया था। सोमवार की रात वह इलाज कराकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी त’बीयत बि’गड़ने लगी।

रात में इलाज के लिए लखीसराय के डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृ’त घो’षित कर दिया। साकेत की मौ’त से सभी लोग स्तब्ध थे। बेटे की मौत के बाद माता सोना देवी गहरे सदमे में थीं।

मंगलवार दोपहर करीब एक बजे शव को दाह संस्कार के लिए घाट पर ले जाया गया। इसी बीच करीब दो बजे सोना देवी की मौ’त की भी खबर आ गई। चाचा जदयू नेता युमना पंडित ने कहा कि मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।