“MUZAFFARPUR : संपूर्ण देश के विकास को गति देने वाला है यह बजट : सुरेश शर्मा

MUZAFFARPUR : केंद्र सरकार के बजट पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद कहते हुए कहा कि यह बजट संपूर्ण देश को विकास प्रदान करने वाली बजट है, साथ ही साथ देश के नागरिकों के प्रति सम्मान और समानता प्रदान करने वाली एक अद्भुत बजट है l कोरोना जैसी महामारी में भी जहां विश्व के अर्थव्यवस्था में काफी उथल-पुथल रहा इसके बाद भी प्रधानमंत्री जी का यह बजट पहले के बजट से बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ का किया गया है ,साथ ही साथ फिजिकल डिफिसिट को भी 6.9% से घटाकर 6.4% किया गया l इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह से इस देश को इस महामारी में संभाला l जिस तरह किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए व्यापक पैकेज पेश किया गया l गंगा के किनारे 5 किमी चौरे गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ-साथ पूरे देश में रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा दिया गयाl यह दिखाता है कि किस प्रकार केंद्र की सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह है l साथ ही साथ युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दिया जाएगा एवं मेक इन इंडिया के 60 लाख नौकरियां आएंगी l वही गरीबों को 80 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया जाएगा और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 हजार घरों को फिर से प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में पहचान की जाएगी l एक ऐसा बजट पेश किया है जिससे हर नागरिक को लाभ मिल सके l प्रधानमंत्री जी का यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने में और मजबूती प्रदान करेगाl इस शानदार बजट के लिए श्री शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद दिया l