बिहार : प्लेटफॉर्म पर दिनद’हाड़े 5 लाख की लूट, प्लेटफॉर्म पर बाइक लेकर पहुंचे दो बद’माश, फिर…

खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने एक शिक्षक से 5 लाख रुपए लूट लिए। घटना रेल जीआरपी थाने से 200 मीटर और आरपीएफ थाना से 100 मीटर की दूरी पर हुई। मामले में अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन और बैंक और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित शिक्षक रामचंद्र पासवान अलौली थाना क्षेत्र के हथवन गांव का रहने वाले हैं। वह बेगूसराय जिले के बाघी में सपरिवार रहते हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक बैंक से रुपए निकालकर बेगूसराय के लिए ट्रेन पकड़ने खगड़िया स्टेशन गए थे। जहां लूट की वारदात हुई।

खगड़िया स्टेशन पर सीसीटीवी में कैद बाइक सवार।

खगड़िया स्टेशन पर सीसीटीवी में कैद बाइक सवार।

RPF और GRP थाने के बीच हुई लूट मामले में दैनिक भास्कर को खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर लगे सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें देखा जा सकता है की लुटेरे बाइक से भाग रहे हैं। बता दें कि उक्त घटना सोमवार दोपहर 2:30 बजे की है। घटना जहां घटित हुई है वो RPF और GRP थाना के बीच हुई है।

स्टेशन परिसर में लूट की घटना अंजाम देने में संदिग्ध।

स्टेशन परिसर में लूट की घटना अंजाम देने में संदिग्ध।

बेटी की शादी के बकाया चुकाने रुपए निकाल घर जा रहे थे पीड़ित
मामले में पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वे जिले के मध्य विद्यालय अम्बा, अलौली में पढ़ाते हैं। सोमवार को वे SBI मेन ब्रांच खगड़िया से 5 लाख रुपए अपने खाता से निकाल बेगूसराय अपने आवास के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि खगड़िया स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर पहुंचते ही बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनसे लूटपाट की। जिन्हें वे पहचान नहीं पाए। हालांकि, उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए लिया हुआ बकाया पैसा चुकाने के लिए वह रुपए निकाल कर घर जा रहे थे।