बिहार में कोरोना : कोरोना से 2 साल के मासूम सहित दो की मौ’त, 1000 से कम हुआ नया केस

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, लेकिन मौत डरा रही है। संक्रमण के बाद ऐसे लोगों की जान जा रही है जिससे दहशत बढ़ रही है। पटना AIIMS में दो साल के मासमू के साथ दो लोगों की मौत से दहशत है, जबकि 24 घंटे में नए संक्रमण के साथ एक्टिव मामलों में भी तेजी से कमी आई है। बिहार में 24 घंटे में 1,50,101 लोगों की जांच कराई गई है जिसमें 824 नए मामले अए जबकि 1180 ने कोरोन को मात दिया है। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 4723 हो गई है। बिहार में संक्रमण की दर भी घटकर 0.55% हो गई है।

कोरोना से डराने वाली मौत
कोरोना से 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत हुई है। नया नगर सुपौल के रहने वाले 2 साल के अयांश कुमार की पटना एम्स में कोरोना से मौत हुई है। संक्रमण के बाद बिगड़ी हालत के बाद उसे 29 जनवरी को भर्ती कराया गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरी जिससे उसकी मौत हो गई। भोजपुर के गोपालपुर के रहने वाले 45 साल के रमेश राम की भी कोरोना से मौत हुई है। पटना एम्स में उन्हें 26 जनवरी को भर्ती कराया गया था। पटना एम्स में 24 घंटे में 8 संक्रमितों को भर्ती कराया गया है। पटना AIIMS में कुल 61 संक्रमित भर्ती हैं। बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 12224 हो गई है।

214 को अस्पताल में भर्ती
बिहार में कोरोना के संक्रमण से अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी है। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कुल 3374 बेड हैं जिसमें 102 पर संक्रमित भर्ती हैं। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में कुल 8130 बेड हैं जिसमें 10 भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में कुल 11362 बेड हैं जिसमें 17 भर्ती हैं जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में 85 संक्रमित भर्ती हैं। मौजूदा समय में 214 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।

बिहार में 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार
1,50,101 लोगों की कोरोना जांच
824 नए संक्रमित, अब तक कुल 8,24,625 संक्रमित
1180 ने दी कोरोना को मात, अब तक 8,07,677 ठीक
2 संक्रमित की मौत, अब तक 12224 संक्रमितों की मौत

नए संक्रमण के मामले में 22वें नंबर पर बिहार
कोरोना के नए संक्रमण के मामले में बिहार देश के राज्यों की श्रेणी में 22वें नंबर पर है। केरल पहले नंबर पर है, जहां एक दिन में 42154 नए मामले आए हैं। कर्नाटक दूसरे नंबर पर है, जहां 24172 नए मामले आए। जबकि तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। जहां 19,280 नए मामले आए। जबकि बिहार में मात्र 824 नए केस आए हैं।

नए संक्रमण के टॉप 5 जिले
बेगूसराय – 111
पटना – 108
पूर्णिया – 60
मुजफ्फरपुर – 47
समस्तीपुर – 40

एक्टिव मामलों के टॉप 5 जिले
पूर्णिया – 471
पूर्वी चंपारण – 346
पटना – 308
पश्चिमी चंपारण – 284
मधेपुरा – 280