देश की टॉप 50 में स्मार्ट सिटी में भागलपुर भी

देश की 100 स्मार्ट सिटी में भागलपुर रैंकिंग में उछाल आया है। पिछले दिनों जारी हुई देश की 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में भागलपुर स्मार्ट सिटी 25 स्थान का उछाल आया है। अब देश में 48वें स्थान पर आ गया है। इस वर्ष जनवरी के शुरूआती हफ्ते में भागलपुर 73वें स्थान पर था। जबकि पिछले वर्ष सितम्बर-अक्टूबर में यह 84वें स्थान पर रहा।

दिसम्बर, 2021 में भागलपुर स्मार्ट सिटी 79वें स्थान पर रहा। जनवरी 2022 में रैंकिंग बेहतर करने को लेकर स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा नयी क्रियाविधि जारी की गयी है। इसके अंतर्गत परियोजना, वित्त समेत अन्य गतिविधियों को लेकर मार्किंग की जायेगी।

बीएससीएल की परियोजनाओं में तेजी से कार्य की वजह से रैंकिंग में उछाल

नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रफुल्ल चन्द्र यादव ने मंगलवार को बताया कि बीएससीएल की परियोजनाओं के तेजी से हो रहे कार्य की वजह से रैंकिंग में उछाल आया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 920 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का टेंडर किया है। वह क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन परियोजनाओं में से एक पूरी हो चुकी है। जबकि अन्य 13 पर कार्य प्रगति पर है।

परियोजनाओं में रूफटॉप सोलर परियोजना पूरी

परियोजनाओं में रूफटॉप सोलर परियोजना पूरी हो चुकी है। जबकि नाईट शेल्टर, डेवलपमेंट ऑफ ओपन स्पेस, टाउन हॉल, डेवलपमेंट ऑफ पब्लिक रिक्रिएशनल स्पेस एट जोगसर, स्कूलों का आधुनिकीकरण, इल्लुमिनेशन ऑफ रोड एंड इंस्टालेशन ऑफ हाई मास्ट लाइट, आईसीसी सॉफ्टवेयर, बरारी घाट आरएफडी, भैरवा तालाब, स्मार्ट रोड, आईसीसीसी बिल्डिंग, सर्फेस पार्किंग समेत अन्य परियोजनाओं पर तीव्र गति से कम चल रहा है। उन्होंने कहा की परियोजनाओं में आधा दर्जन ऐसी परियोजनाएं हैं जो फिलहाल टेंडर की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा की भागलपुर स्मार्ट सिटी की रैंकिंग और बेहतर की जा सके इसके लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे।