“जय श्री हरि” गुरुवार है भगवान विष्णु का दिन, ऐसे करें श्री हरि को प्रसन्न होगी सारी मनोकामना पूरी

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी की पूजा के लिए शुभ माना जाता है। जिस दिन सभी भगवान विष्णु जी का व्रत और पूजा-पाठ कर सभी सं’कटों से मुक्ति प्राप्त करते हैं। सभी जानते हैं मां लक्ष्मी भगवान विष्णु जी की अर्धांगिनी हैं, बता दें गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से मां लक्ष्मी भक्तों से प्रसन्न होती हैं और सभी परे’शानियों से मुक्ति मिलती हैं, लेकिन बहुत से ऐसे काम है जिन्हे भूले से भी गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी लोगों पर क्रो’धित होती हैं आइए जानते हैं कौन से हैं वह कार्य-

भूल से भी ना करें ये ग’लतियां-– गुरुवार को रात में अपने पति या पत्नी से ल’ड़ाई नहीं करनी चाहिए।
– गुरुवार के दिन गलती से भी नाख़ू’न नहीं क’टवाने चाहिए,इस दिन कपडे धोना, बाल कटवाना ये सब कार्य माँ लक्ष्मी को रुष्ट कर सकते है।
– गुरुवार को रत के समय कभी भी चाबियों के छल्ले को नहीं घूमना चाहिए इससे भी देवी लक्ष्मी रुष्ट हो सकती है।
– गुरुवार को रात के समय कभी भी अपने बालों को खुला नहीं रखना चाहिए
– गुरुवार को रात के समय चावल नहीं खाने चाहिए और ना ही दूध पीना चाहिए और अगर आप दूध पीते है तो उसमे थोड़ी सी हल्दी डाल ले जिससे उसका कलर चेंज हो जायेगा