मुजफ्फरपुर : कहां पर अतिक्रमण से रोड-नाला के निर्माण में हो रही देरी, जानें पूरा मामला..

मुजफ्फरपुर। अतिक्रमण के कारण रोड-नाला का निर्माण में विलंब हो रहा है। शहर के छोटी सरैयागंज से जवाहरलाल रोड, अमर सिनेमा, हाथी चौक होते लेप्रोसी मिशन अस्पताल रोड मोड़ तक आरसीडी के तहत बन रहे रोड, नाली, फेबरब्लाक निर्माण में अतिक्रमण रोड़ा बन रहा है।

प्रशासन द्वारा जल्द खाली नहीं कराया गया तो और देरी होगी। इधर बिजली विभाग द्वारा शटडाउन नहीं देने से भी एजेंसी को परेशानी हो रही है। हाथी चौक, मस्जिद चौक सहित अन्य कई जगहों पर चार सौ मीटर से अधिक अतिक्रमण है, इसके कारण कार्य में देरी हो रही।

रायल इंजीनियरिंग एजेंसी को 28 करोड़ में निर्माण का जिम्मा दिया गया है। इन सड़कों को अगस्त 2022 तक निर्माण का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन अभी तक 12 करोड़ का ही कार्य हुआ जबकि इस वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ का कार्य पूरा करना है, नहीं होने पर 28 लाख का जुर्माना एक प्रतिशत जोड़ कर लगाया जाएगा।

आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार का कहना है कि वित्तीय वर्ष मार्च में पूरा होता है। इस अवधि में अगर लक्ष्य के हिसाब से कार्य पूरा नहीं होता है तो एजेंसी को जुर्माने का नोटिस भेजा गया है।

इधर एजेंसी का कहना है कि अतिक्रमण के साथ कोरोना और बारिश भी कार्य में बाधा का कारण बना है। पोल-तार शिफ्टिंग करने में बिजली विभाग समय से शटडाउन नहीं दे रहा।

विलंब होने का यह सब कारण है। बिजली विभाग और प्रशासन समय से कार्य कर दे तो क्यों देरी होगी। विभाग अगर जुर्माना लगाएगा तो कोर्ट की शरण लेंगे।