मुजफ्फरपुर : आश्चर्यजनक, पेट से निकला शीशे का गिलास, जानें….

बिहार से एक हैरान करने वाला सामने आया है। मामला मुजफ्फरपुर से जुड़ा है जहां एक शख्स का ऑपरेशन करने के दौरान डॉक्टर भी दंग रह गए। शहर के माड़ीपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान 55 वर्षीय एक मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने उसके पेट से शीशे का पूरा गिलास बाहर निकाला।

Vastu Tips For the flow of money in the house keep the glass filled with water-Vastu Tips: घर में धन के प्रवाह के लिए रखें कांच के गिलास में पानी भरकर -

सबसे खतरनाक बात ये है कि ग्लास मलद्वार और आत में फंसा था। इलाज करने वाले डॉक्टरों ने पहले मलद्वार के रास्ते गिलास को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।  इसके बाद चीरा लगाकर पेट से शीशे के गिलास को निकाला गया।

ऑपरेशन करनेवाले सर्जन डॉ महमुदुल हसन के मुताबिक उनके पास कुछ दिन पहले मरीज शौच नहीं होने और पेट में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। जांच के दौरान शंका हुई तो उस मरीज का अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे करावाया गया। अल्ट्रासाउंड देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

दरअसल जिस साइज का ग्लास निकला है वो मुंह के रास्ते पेट में कभी भी नहीं जा सकता है लेकिन म’रीज का कहना है कि चाय पीने वाला ग्ला’स मुं’ह के रास्ते गया है।

डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे तक ऑपरेशन के बाद ग्लास को बाहर निकाला है। ऑपरेशन इतना जटिल था कि इस दौरान ग्लास का हिस्सा थोड़ा टूट भी गया था। जिसे डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक निकाल दिया। ऑपरेशन के बाद फिलहाल, मरीज स्वस्थ है और उसे दो दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।