मुजफ्फरपुर : श्रीकृष्ण मेडकिल कालेज की वेबसाइट अधूरी, कमीशन की सख्ती, जानें…

मुजफ्फरपुर। मेडिकल कालेजों की वेबसाइट अपडेट नहीं होने को कमीशन ने गंभीरता से लिया है। 31 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया है। एसकेएमसीएच की वेबसाइट भी अधूरी है।

कमीशन की सख्ती के बाद हलचल तेज है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने वेबसाइट को अपडेट करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। वेबसाइट अपडेट करने में एसकेएसमीएच भी पीछे है।

कमीशन ने कहा है कि मेडिकल कालेज अपनी वेबसाइट पर छात्रों को कक्षा से लेकर सभी गतिविधियों की अपडेट जानकारी दें।

एसकेएमसीएच की वेबसाइट पर अंतिम सूचना वर्ष 2020 की है। इसके अलावा कई विभागों में शिक्षक रिटायर होने के बाद भी उनके नाम पोर्टल पर चल रहे हैं।

आर्थो विभाग के अध्यक्ष डा. नागेंद्र प्रसाद सिन्हा को रिटायर हुए दो वर्ष बीत गए, लेकिन वेबसाइट पर उन्हें ही अध्यक्ष बताया जा रहा है। मेडिसिन विभाग में भी अध्यक्ष की जगह डा. भगवान दास लिखा है, जबकि वह भी रिटायर हो चुके हैं।

हालांकि तस्वीर वर्तमान अध्यक्ष प्रो. अकील अहमद मुमताज की लगी है। एसकेएमसीएच के प्राचार्य ने कहा कि तकनीकी कारणों से वेबसाइट अपडेट होने में परेशानी होती है, लेकिन वह अपने स्तर से अपडेट करने के लिए कहे हैं।