बिहार में भी है ‘शिमला’! पहाड़ियों से घिरी वादियों के बीच लोग आते हैं हॉलिडे मनाने

बिहार प्रदेश के दक्षिण पूर्व अंतिम छोर पर बसा जमुई जिले का सिमुलतला को मिनी शिमला के नाम से जाना जाता है। पर्यटन को लेकर यह स्थान खास माना जाता है, क्योंकि अंग्रेजी शासन काल से ही यहां सैलानियों का आना- जाना होता है।यहां बंगालियों की लगभग साढ़े तीन सौ कोठियां है। इन कोठियों में