पानी लेने उतरी, ट्रेन चल पड़ी; RPF ने ब’चाई की महिला की जा’न

सीवान के दरौंदा रेलवे स्टेशन से आनंद विहार जा रही एक महिला वाराणसी रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेन के नीचे आ गई। महिला पानी लेने उतरी थी, तभी ट्रेन अचानक से चल पड़ी। महिला चलती ट्रे’न में च’ढ़ने की कोशिश करने लगी और गि’र पड़ी। इसके बाद वो करीब 20 फीट तक घ’सीटते हुए गई। RPF की सू’झबू’झ से महिला की जा’न तो बच गई, लेकिन कुछ देर के लिए स्टेशन पर अ’फरा-त’फरी का मा’हौल बना रहा।

महिला आनंद विहार जा रही थी। वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सू’झबू’झ से महिला की जा’न बच गई। वहीं पूरी घ’टना रेलवे स्टेशन पर लगे सी’सीटीवी कैमरे में कै’द हो गई। जहां दिखाई दे रहा है कि एक महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है। और उसी दौरान वह ट्रेन की च’पेट में आ गई। आरपीएफ के जवानों की सूझबूझ से महिला को सकुशल ट्रेन के नीचे जाने से पहले निकाल लिया गया। पीड़ित महिला की पहचान सीवान जिले की रहने वाली दिनेश कुमार की पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है। यह पूरी वा’रदात रविवार 10 जून की है।

जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के तीन लोगों के साथ 14005 लिछवी एक्सप्रेस ट्रेन से दरौंदा रेलवे स्टेशन से आनंद विहार तक बोगी नंबर एस वन में यात्रा कर रही थी। दोपहर के 2:50 बजे ट्रेन वाराणसी कैंट प्लेटफार्म 01 पर पहुंची थी। इसी दौरान महिला यात्री पार्वती देवी पानी लेने स्टॉल पर गई थी। तब तक गाड़ी चल दी थी। ऐसे में चढ़ने के क्रम में उनका पैर फि’सल गया तथा वह ट्रेन से गि’र गई।

उसी समय हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह रेसुब पोस्ट प्रयागराज रामवाग ल उक्त गाड़ी के मा’र्गरक्षण में तै’नात थे। जिन्होंने उस महिला का हाथ पकड़ लिया तथा नीचे नहीं जा’ने दिया। उसके थोड़े समय बाद ऑन ड्यूटी गार्ड ने महिला को मु’सीबत मैं देख कर गाड़ी को रो’क दिया।

जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने अपनी तत्परता दिखाते हुए महिला की जा’न बचा ली। जिसका वीडियो अब रेलवे प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के लिए जारी किया है। बता दें कि इस हा’दसे में महिला को ह’ल्की चोट आई है फिलहाल महिला की स्थिति ठीक है।