विधानसभा की दो रिक्त सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने में जुटी राजनीतिक पार्टियां, जानें पाटियों की क्या हैं रणनीति?

पटना : बिहार विधानसभा की दो रिक्त सीट गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव होने है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों का चयन करने में जुट गई है।

jagranवहीं मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने तय किया है कि वह भाजपा के एलान के बाद अपने प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक करेंगे।

विकासशील इंसान पार्टी ने उपचुनाव को लेकर नाम तय करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों से रायशुमारी का निर्णय भी किया है।

इस काम को प्राथमिकता में करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

वीआईपी से मिली जानकारी के अनुसार आठ अगस्त को पटना में पार्टी जिलाध्यक्षों का जुटान होगा।

जिलाध्यक्षों को बैठक की जानकारी भेजी गई है। साथ ही निर्देश दिए है कि वे मोकामा और गोपालगंज की रिक्त सीटों के लिए संयुक्त रूप से नेतृत्व को उम्मीदवार का नाम सुझाएं।

पार्टी नेतृत्व ने जिलाध्यक्षों को ताकीद किया है कि वे वैसे ही नाम प्रस्ताव करें जो भाजपा उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हों।